शनिवार तक दिल्ली मेट्रो में चलेंगे 500 और 1000 के नोट, टोल प्लाजा हुए फ्री

पीएम मोदी के करप्शन और ब्लैक मनी पर लगाम लगाने के किए गए एलान के बाद मंगलवार रात 12 बजे से 500 और 1,000 रुपए के नोट बंद कर दिए गए। जिसके बाद पीक आवर में लगाए गए नोटिस को हटाने का काम नोएडा के मेट्रो स्टेशनों पर किया जा रहा है।

Update:2016-11-09 16:54 IST

नोएडा: पीएम मोदी के करप्शन और ब्लैक मनी पर लगाम लगाने के किए गए एलान के बाद मंगलवार रात 12 बजे से 500 और 1,000 रुपए के नोट बंद कर दिए गए। जिसके बाद पीक आवर में लगाए गए नोटिस को हटाने का काम नोएडा के मेट्रो स्टेशनों पर किया जा रहा है। दरसअल, पीएम मोदी के फैसले के बाद नोएडा के सभी मेट्रो स्टेशनो पर 1000 और 500 रुपए के नोट नहीं लेने की बात लिखी गई थी। जिसके बाद पीक आवर में मुसाफिरों की समस्या को देखते हुए डीएमआरसी ने 11 नवंबर की रात 12 बजे तक 500 और 1000 के पुराने नोट लेने का फैसला लिया है। यह फैसला बुधवार दोपहर को लिया गया। ऐसे में पीक आवर में करीब एक लाख से ज्यादा मुसाफिरों को परेशानी हुई।

वहीं दूसरी तरफ देश के अलग-अलग हिस्सों से टोल प्लाजा पर जाम लगने के बाद सरकार ने नेशनल हाईवे के सभी टोल प्लाजा को 11 नवंबर मध्यरात्रि तक टोल फ्री करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें ... ब्लैकमनी पर PM मोदी की सुपर सर्जिकल स्ट्राइक, 500 और 1000 के नोट बंद

डीएमआरसी के प्रवक्ता अनुज दयाल ने बताया कि आधी रात तक जिन्होंने भी नोट दिए उन्हें स्वीकार किया गया, लेकिन इस पर गवर्नमेंट रूल के मुताबिक मंगलवार रात 12 बजे से 500 और 1000 के नोट बंद हो चुके है। लिहाजा नोटिस चस्पा किया गया था, लेकिन अब फैसला वापस लिया गया है। जिसके तहत 11 नवंबर की रात 12 बजे तक 500 और 1000 रुपए के नोट लिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें ... 500-1000 की नोट बंद, घर से निकलने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

सुबह होते ही लगा दिए गए नोटिस

पीएम मोदी ने रेल, रोडवेज और सरकारी अस्पतालों में छूट तो दी लेकिन नोएडा की लाइफ-लाइन बन चुकी मेट्रो में कोई सहूलियत नहीं दी गई। सुबह मेट्रो स्टेशनों पर पहुंचते ही लोगों को इस परेशानी का सामना करना पड़ा। काउंटर पर लंबी लाइन लगी। लेकिन लोगों को टोकन नहीं दिए गए। नोटिस पढ़ कर ज्यादातर मुसाफिर वैकल्पिक मार्गों से अपने ऑफिस पहुंचे।

यह भी पढ़ें ... आपके पास भी हैं 500 और 1000 के नोट, ये रहीं इन्हें बदलने से जुड़ी जानकारियां

नहीं रिचार्ज हुए कॉर्ड

देखा जाए तो मेट्रो ने लोगों के सफर को आसान बनाने के लिए मेट्रो कार्ड दे रखे हैं लेकिन वह भी रिचार्ज नहीं हो सके। इसकी वजह छुट्टे पैसे रहे। देर शाम फैसला आने और रात में एटीएम पर अफरा तफरी के चलते कम ही लोगों के पास छुट्टे पैसे थे। लिहाजा वह अपना कॉर्ड तक रिचार्ज नहीं कर सके। जिसकी वजह से ज्यादातर मेट्रो खाली रहीं।

यह भी पढ़ें ... PHOTOS: कालेधन पर मोदी के ऐलान के बाद ATM और पेट्रोल पंप में उमड़ा लोगों का हुजूम

यहां चलेंगे पुराने नोट

सरकारी अस्पताल, सरकारी अस्पतालों की फार्मेसी, रेल टिकट काउंटर, सार्वजनिक परिवहन के टिकट काउंटर, हवाई अड्डों पर एयरलाइंस के टिकट काउंटर, मिल्क बूथ, अंत्येष्टि स्थलों, पेट्रोल पंप और गैस स्टेशन। इस लिस्ट में पहले मेट्रो स्टेशनों का नाम शामिल नहीं था।

Tags:    

Similar News