नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो रविवार को अपने मध्य क्षेत्र के पांच स्टेशनों को बंद रखेगी। आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा प्रधानमंत्री आवास पर प्रदर्शन की तैयारी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।
नदीम ने फेसबुक पेज पर लिखा- डरता नहीं किसी से मोदी को गोली मार दूंगा
रेल, सड़क हादसों में घायल की मदद करेगा ‘हेल्प मी डियर’ ऐप
क्रीम से नहीं योग से मिलेगी दमकती त्वचा, यहां जानें कैसे
पुलिस की सलाह के अनुसार, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने पहले लोक कल्याण मार्ग स्टेशन पर दोपहर 12 बजे से प्रवेश व निकासी बंद की। इसके बाद केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, पटेल चौक व जनपथ स्टेशन भी दोपहर बाद दो बजे से बंद हो गए।
केंद्रीय सचिवालय स्टेशन पर हालांकि इंटरचेंज की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ उपराज्यपाल अनिल बैजल के घर पर करीब एक सप्ताह से धरना दे रहे हैं।
उपराज्यपाल से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर आप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास-7, लोक कल्याण मार्ग पर एक जुलूस निकालने की घोषणा की है। यह जुलूस मंडी हाउस से रविवार (आज) को शाम चार बजे शुरू होगा।