Delhi News: दिल्ली में कैंसिल की गई संडे की छुट्टी, CM केजरीवाल ने अफसरों को फील्ड में उतारा
दिल्ली में भयंकर बारिश से हालात बुरी तरह से बिगड़ गए हैं। ऐसे में सीएम केजरीवाल सरकार ने सभी विभागों के अफसरों की संडे की छुट्टी कैंसिल करने के लिए निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सभी को लोगों की सुरक्षा के लिए ग्राउंड पर रहने के लिए कहा है।;
Delhi News: दिल्ली-NCR में इस समय भयंकर बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे में यहां 153 मिमी रिकार्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई है। इतनी ज्यादा बारिश से शहर में हालात बुरी तरह से बिगड़ गए हैं। इसी क्रम में सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी विभागों के अफसरों की संडे की छुट्टी कैंसिल करने के लिए निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही साथ सभी को लोगों की सुरक्षा के लिए ग्राउंड पर रहने के लिए कहा है।
Also Read
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है। केजरीवाल ने कहा है कि, कल दिल्ली में लगभग 126 किलोमीटर बारिश हुई थी। मानसून सीजन की 15% बारिश सिर्फ 12 घंटे में ही हो गई। जिसके चलते बाजार, पार्क, अंडरपास और अस्पताल परिसर में जलभराव हो गया है। यातायात बुरी तरह से प्रभावित है। ऐसे में यहां के लोगों को काफी परिशानियों को सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर यहां मध्यम बारिश की चेतावनी दी है।
केजरीवाल ने कहा है कि ऐसे में आज दिल्ली के सभी मंत्री और मेयर परेशानी वाले एरिये में जाएंगे और वहां का इंस्पेक्शन करेंगे। इसके अलावा अफसरों की संडे की छुट्टी कैंसिल कर उन्हें फील्ड में रहने के लिए कहा गया है।
Also Read
बता दें पश्चिम विक्षोंम और मॉनसूनी हवाओं के मिलने उत्तर-पश्चिम भारत में इतनी ज्यादा बारिश हो रही है। दिल्ली के मौसम विभाग ने रविवार को 24 घंटे में 153 मिमी बारिश दर्द की है। इससे पहले इतनी बारिश 25 जुलाई 1982 में दर्ज की गई थी। इससे पहले शनिवार को 126.1 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई थी।
दिल्ली से सटे शहरों में भी भारी बारिश हो रही है। जिससे सड़को पर जलभराव हो गया है। कई घरों और सोसाइटियों तक में पानी घुस गया है। यातायात बिगड़ गया है। सड़कों पर लंबा जाम लग रहा है। बिजली आपूर्ति भी नहीं हो रही है। इस तरह से लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।