दिल्ली : 70 रुपए लीटर से कम हुआ पेट्रोल का दाम, 3 महानगर का जानिए हाल
देश की राजधानी दिल्ली वालों की तो मौज हो गई है यहां पेट्रोल 70 रूपए और डीजल 64 रुपए लीटर से कम दाम पर मिलने लगा है। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत में आई बड़ी गिरावट के बाद देश की तेल विपणन कंपनियां पेट्रोलियम के दाम में रोजाना कटौती कर रही है।
नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली वालों की तो मौज हो गई है यहां पेट्रोल 70 रूपए और डीजल 64 रुपए लीटर से कम दाम पर मिलने लगा है। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत में आई बड़ी गिरावट के बाद देश की तेल विपणन कंपनियां पेट्रोलियम के दाम में रोजाना कटौती कर रही है।
ये भी देखें : लगातार 13वें दिन गिरा पेट्रोल का भाव, डीजल भी नरम- मुंबई में पेट्रोल 20 पैसे सस्ता
आज की कीमत
पेट्रोल
दिल्ली- 69.86 रुपए
कोलकाता- 71.96 रुपए
मुंबई- 75.48 रुपए
चेन्नई- 72.48 रुपए
ये भी देखें : इंडोनेशिया: अलर्ट जारी करने का भी नहीं मिला मौका, मरनेवालों की संख्या 281
आज की कीमत
डीजल
दिल्ली- 63.83 रुपए
कोलकाता- 65.59 रुपए
मुंबई- 66.79 रुपए
चेन्नई- 67.38 रुपए
यह भी पढ़ें ……. ओडिशा के CM नवीन पटनायक पर अपने ही चला रहे तलवार, पार्टी में आई दरार
कीमतों में कमी
पेट्रोल
दिल्ली और मुंबई में 21 पैसे प्रति लीटर
कोलकाता में 20 पैसे प्रति लीटर
चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर
यह भी पढ़ें ……. फारूक अब्दुल्ला- अगर कांग्रेस के कुछ लोग गलत बातें नहीं कहते तो गुजरात में पार्टी जीत जाती
कीमतों में कमी
डीजल
दिल्ली और कोलकाता मे 18 पैसे
मुंबई में 19 पैसे प्रति लीटर
चेन्नई में 20 पैसे प्रति लीटर