Delhi Politics: मनोज तिवारी ने किया दावा तो केजरीवाल ने कर दिया फुस्स, जानें क्या है मसला?

Delhi Politics: दिल्ली की कड़कड़ाती ठंड में सियासी गर्मी तेजी से बढ़ने लगी है। सारी पार्टियों के बीच अब आरोंपो मढ़ने का दौर तेजी से बढ़ चुका है। जिससे सियासी बयानबाजियों में और भी तल्खी आ गई है। जहां, बीजेपी, केजरीवाल और आप सरकार की नाकामी को पेश कर रही है, वहीं आम आदमी पार्टी बीजेपी के खोखले वादों के रूप में उभारने में लगी है।;

Newstrack :  Network
Update:2024-12-22 17:50 IST

Manoj Tiwari and Arvind Kejriwal (Photo: Social Media)

Delhi Politics: दिल्ली की कड़कड़ाती ठंड में सियासी गर्मी तेजी से बढ़ने लगी है। सारी पार्टियों के बीच अब आरोंपो मढ़ने का दौर तेजी से बढ़ चुका है। जिससे सियासी बयानबाजियों में और भी तल्खी आ गई है। जहां, बीजेपी, केजरीवाल और आप सरकार की नाकामी को पेश कर रही है, वहीं आम आदमी पार्टी बीजेपी के खोखले वादों के रूप में उभारने में लगी है। दोनों पार्टियां एक दूसरे को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। ये चुनावी महासंग्राम अब सिर्फ दिल्ली की सत्ता के लिए नहीं, बल्कि राजनीतिक शक्ति के एक बड़े संघर्ष का रूप ले चुका है।

इसी बीच आज आप संयोजक केजरीवाल ने भाजपा सांसद और दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष के बयान तीखा हमला बोला, केजरीवाल ने मनोज तिवारी का बिना नाम लिये हुये एक वीडियो शेयर किया और कहा, आज किसी ने मुझे बीजेपी के एक सीनियर नेता का वीडियो भेजा है। देखिए, ये उनका चुनावी मैनिफेस्टो है, ये उनकी गारंटी है – जो मैं दे रहा हूं, वह वे पांच गुना देंगे, केजरीवाल ने यह भी जोड़ा कि बीजेपी के ये वादे सिर्फ चुनावी स्टंट हैं।

बीजेपी मुझे केवल गाली देती है: केजरीवाल

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने X पर पोस्ट करते हुये लिखा, आज किसी ने मुझे बीजेपी के एक सीनियर नेता का ये वीडियो भेजा। आने वाले दिल्ली चुनाव का ये इनका संकल्प पत्र है। ये इनका मैनिफेस्टो है। ये इनकी गारंटी है - जो केजरीवाल दे रहा है, हम उसका पाँच गुना देंगे। आपकी 20 राज्यों में सरकार है। वहाँ पाँच गुना नहीं तो कम से कम जो हम दिल्ली में दे रहे हैं, उसका आधा ही दे दो? बीजेपी के पास मुझे गाली देने के सिवाय कोई नैरेटिव नहीं है, दिल्ली वालों के लिए कोई प्लान या विजन नहीं है। वो केवल सत्ता हथियाना चाहते हैं। 

क्या कहा था मनोज तिवारी ने?

मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुये कहा था कि, केजरीवाल वही कर रहे हैं, जो बीजेपी अपने राज्यों में करती है – चुनावी फायदे के लिए नए वादे करना, और वो भी जब उनकी सरकार जाने वाली है। तिवारी ने आरोप लगाया, “केजरीवाल पिछले 10 सालों से सत्ता में हैं, लेकिन एक भी महिला को 10 रुपये का लाभ नहीं दिया। अगर उन्हें महिलाओं को कोई फायदा देना ही था तो 2100 रुपये पहले ही दे दिए होते, अब सरकार जाते-जाते इसकी घोषणा क्यों कर रहे हैं?

Tags:    

Similar News