Delhi Pollution: बेहद ख़राब हुई दिल्ली की हवा, AQI फिर 400 पार, जानें NCR का हाल

Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बेहद ख़राब श्रेणी में पहुँच गया है।;

Newstrack :  Network
Update:2024-11-26 08:45 IST

Delhi Pollution

Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर की हवा बेहद ख़राब हो गई है। सोमवार को जहाँ प्रदुषण स्तर में थोड़ी कमी आई थी वहीँ आज यानी मंगलवार को फिर एक बार धुंध की पतली परत जमी हुई पूरे शहर में दिखाई दी है। वायु की गुणवत्ता बेहद ख़राब होती चली जा रही है। AQI का स्तर 400 के पार चला गया है। आज के प्रदुषण की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदूषण का स्तर एनसीआर में काफी ख़राब हो गया है। एनसीआर के कुछ इलाके जैसे आनंद विहार, शादीपुर समेत कुल 30 इलाके वायु की बेहद ख़राब श्रेणी में चल रहे हैं। सोमवार तक यहाँ एक्यूआई 285 था लेकिन आज मंगलवार को सुबह यह धुंध की चादर मोटी होती चली गई। 

आज ख़राब श्रेणी में ही रहेगी हवा 

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की माने तो मंगलवार को यानी आज हवा की गुणवत्ता ख़राब स्थिति में ही रहेगी। रात तक पूरे इलाके में कोहरा छाया रहेगा। इसके अलावा आसमान में भी स्मॉग ही दिखाई देगा। बता दें कि सोमवार को हवा उत्तर से पश्चिम दिशा की ओर चलेगी। आज हवा की गति 8 से 12 किलोमीटर प्रतिघंटा चलने की आशा है। अगर कल यानी बुधवार की बात करें तो हवा अलग अलग दिशाओं की ओर चलने की उम्मीद है। 

मंगलवार सुबह एनसीआर के शहरों का हाल 

आज की अगर बात की जाए तो दिल्ली में एक्यूआई 400 , गुरुग्राम में 310, नोएडा में 332, ग्रेटर नोएडा में 262, गाजियाबाद में 312 और फरीदाबाद में 293 एक्यूआई दर्ज किया गया है। वहीँ अगर दिल्ली के अलग अलग इलाकों की बात की जाए तो आनंद विहार में 436, शादीपुर में 422, जहांगीरपुरी में 421, बवाना में 424, अशोक विहार में 419 और बुराड़ी में 390 एक्यूआई दर्ज किया गया है। ये सभी आंकड़े आज के है जिन्हे सीपीसीबी द्वारा शेयर किया गया है। 

Tags:    

Similar News