Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, एक्शन में प्रशासन

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।;

Newstrack :  Network
Update:2024-12-13 08:15 IST

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के तीन प्राइवेट स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इन स्कूलों को ई मेल के जरिये ये बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है उनमें डीपीएस, मॉडर्न स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल शामिल हैं। यह धमकी आज देर रात एक बजे के करीब मिली है। बता दें कि जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है वहां पुलिस और प्रशासन काफी एक्टिव मोड में आ गए हैं। सुबह से दमकल और पुलिस की टीमें वहां पहुंची हुई हैं। सभी स्कूलों की तलाशी ली जा रही है। बता दें कि सुबह 6 बजकर 23 मिनट पर श्रीनिवासपुरी के कैम्ब्रिज स्कूल और 6 बजकर 35 मिनट पर DPS अमर कॉलोनी के स्कूल ने ई-मेल को देखा गया। इस धमकी के बाद पुलिस ने स्कूल के आस पास सुरक्षा बढ़ा दी है। 

स्कूलों को भेजे गए ईमेल में क्या लिखा

बता दें कि दिल्ली के जिन स्कूलों को धमकी मिली है उनके मेल में लिखा है कि बम इमारतों को नष्ट करने और लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए पर्याप्त शक्तिशाली है। उसमें आगे लिखा है कि आज से 14 दिसम्बर यानी कल इन दोनों दिनों में पैरेंट्स- टीचर मीटिंग होने वाली है। हमारे स्रोतों के माध्यम से यह भी पुष्टि हुई है कि सभी ईमेल में शामिल स्कूलों में से एक वर्तमान में अपने खेल दिवस के लिए मार्चिंग कर रहा है, जिसमें छात्र एक सामूहिक मैदान में इकट्ठा होते हैं, जिससे भारी भीड़ होती है। स्कूलों में बच्चों के बैग की भी चेंकिंग नहीं की जाती है. हमारे ई-मेल का जवाब दो और मांगों को मानो. नहीं तो बम ब्लास्ट कर दिया जाएगा। 

पहले भी आ चुका है धमकी भरा मेल 

बता दें कि दिल्ली के चालीस स्कूलों को चार दिन पहले भी धमकी भरा मेल आ चुका है। पहले मिली धमकी के बाद स्कूल प्रशासन ने तुरंत बच्चों को घर भेज दिया था। जिन स्कूलों को धमकी भरा मेल मिला था उनमें आरकेपुरम स्थित डीपीएस स्कूल, जीडी गोयनका, मदर मैरी ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल और कैंब्रिज स्कूल सहित 40 स्कूल शामिल थे। बता दें कि उस धमकी भरे ईमेल में 25 लाख 40 हजार रुपयों की मांग की गई थी। 

Tags:    

Similar News