दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश का हुआ ट्रांसफर, अब यहां करेंगे नई जॉइनिंग

Update: 2018-11-18 06:25 GMT

नई दिल्ली: दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश का ट्रांसफर हो गया है। अब उनका तबादला टेलिकॉम डिपार्टमेंट में हो गया है। केंद्र सरकार ने अंशु प्रकाश के ट्रांसफर के आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें, केंद्र सरकार की अपॉइन्टमेंट कमिटी ऑफ कैबिनेट ने ये आदेश जारी किए हैं। पिछले साल 1 दिसंबर को अंशु प्रकाश दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी बने थे, लेकिन आम आदमी पार्टी के साथ उनके रिश्तों ने हमेशा सुर्खियां बटोरी।

यह भी पढ़ें: इन तीन बच्चों ने एशियन गेम में देश का नाम किया रोशन, कहानी पढ़कर हो जायेंगे भावुक

यही नहीं, उनके साथ मारपीट के मामले में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और आप के 11 विधायकों के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल हो चुकी है। वहीं, केंद्र सरकार की ओर से 17 नवंबर को दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश के ट्रांसफर का आदेश जारी किया गया। वह 1986 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी रहे हैं और अरुणाचल-गोवा-मिजोरम एवं केंद्र शासित (एजीएमयूटी) कैडर के आईएएस अधिकारी भी हैं। बता दें, आप पार्टी और अंशु के बीच विवाद के कई मामले हैं।

यह भी पढ़ें: CISF में 519 सब-इंस्पेक्टरों के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

यह भी पढ़ें: MP Election: PM मोदी आज कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से साधेंगे कांग्रेस पर निशाना

Tags:    

Similar News