दिवाली दिल से मनाइये, Honda Cars पर 5 लाख तक की छूट
Honda Cars पर 5 लाख रुपये तक की बंपर छूट मिल रही है और यह सिर्फ फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को लुभाने के लिए है। कार कंपनियां इन दिनों जबरदस्त डिस्काउंट दे रही हैं।
नई दिल्ली: Honda Cars पर 5 लाख रुपये तक की बंपर छूट मिल रही है और यह सिर्फ फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को लुभाने के लिए है। कार कंपनियां इन दिनों जबरदस्त डिस्काउंट दे रही हैं।
यह ऑफर कंपनी की सब-कॉम्पैक्ट सिडैन अमेज से लेकर प्रीमियम एसयूवी सीआर-वी तक पर उपलब्ध है।
पढ़ें...
भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में मंदी-यूज्ड कारों में बूम
ODOP: राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार प्राप्त, इन शिल्पकारों को किया गया सम्मानित
डिस्काउंट 31 अक्टूबर तक के लिए है। तो आइए आपको बताते हैं कि होंडा की किस कार पर कितने रुपये तक की छूट मिल रही है।
अमेज (Amaze)
मारुति डिजायर की टक्कर में आने वाली इस कार पर 42 हजार रुपये तक की छूट पा सकते हैं।
इसमें एक्सचेंज बोनस, एक्टेंडेड वॉरंटी और होंडा केयर मेनेटेनेन्स प्रोग्राम जैसे ऑफर्स शामिल हैं। अमेज की शुरुआती कीमत 5.93 लाख रुपये है।
जैज (Jazz)
होंडा की इस प्रीमियम हैचबैक पर 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 25 हजार रुपये कैश डिस्काउंट और 25 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस शामिल हैं।
जैज की शुरुआती कीमत 7.45 लाख रुपये है।
डब्ल्यूआरवी (WR-V)
इस एसयूवी पर 45 हजार रुपये तक का फायदा पा सकते हैं। इसमें 25 हजार रुपये कैश डिस्काउंट और 20 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस शामिल हैं।
यह ऑफर डब्ल्यूआरवी के पेट्रोल और डीजल, दोनों मॉडल पर उपलब्ध है। इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 8.15 लाख रुपये है।
सिटी (Honda City)
होंडा की इस पॉप्युलर सिडैन कार पर 62 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
इसमें 32 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और 30 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस शामिल हैं। होंडा सिटी की शुरुआती कीमत 9.81 लाख रुपये है।
बीआर-वी (BR-V)
फेस्टिव सीजन ऑफर के तहत इस एसयूवी पर आप 1.10 लाख रुपये तक का फायदा पा सकते हैं।
इसमें 33,500 कैश डिस्काउंट, 50 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस और 26,500 रुपये की अक्सेसरी शामिल हैं। होंडा बीआर-वी की कीमत 9.53 लाख रुपये से शुरू होती है।
सिविक (Civic)
होंडा की शानदार सिडैन कार पर 2.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
अगर आप सिविक का डीजल मॉडल खरीदते हैं, तो 2.5 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट और गारंटीड वैल्यू बायबैक मिलेगा।
सिविक पेट्रोल के VCVT वेरियंट पर 2.5 लाख रुपये तका का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।
इसके अलावा अगर पेट्रोल मॉडल का VX CVT या ZX CVT वेरियंट खरीदेंगे, तो इन पर 75 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 25 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस मिलेगा। सिविक की शुरुआती कीमत 17.94 लाख रुपये है।
सीआर-वी (CR-V)
इस प्रीमियम एसयूवी पर कंपनी 5 लाख रुपये तक का भारी डिस्काउंट दे रही है।
अगर आप डीजल इंजन वाली सीआर-वी का ऑल वील ड्राइव वेरियंट खरीदेंगे, तो 5 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट और गारंटीड वैल्यू बायबैक मिलेगा।
अगर डीजल इंजन- 2 वील ड्राइव वेरियंट खरीदेंगे, तो 4 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट और गारंटीड वैल्यू बायबैक मिलेगा। इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 28.27 लाख रुपये है।