द्रमुक प्रमुख स्टालिन ने कहा, उनकी पार्टी नहीं है हिंदू विरोधी
द्रविड़ पार्टी के प्रमुख ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अरकोनम लोकसभा क्षेत्र के लिए अपनी पार्टी के उम्मीदवार एस जगतरक्षकन को एक आध्यात्मिक व्यक्ति बताया, जिन्होंने सांसद के रूप में अपने पिछले कार्यकाल के दौरान अरकोनम में सैकड़ों मंदिरों की मरम्मत के लिए राशि खर्च की। इसके अलावा आधारभूत संरचना का विकास और अन्य कल्याणकारी पहल भी उन्होंने की ।;
वेल्लौर : द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं है। उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया कि उनकी पार्टी हिंदुओं के विरूद्ध है।
ये भी देखें:चुनाव आयोग को मोदी के सांप्रदायिक भाषणों पर कार्रवाई करनी चाहिए : येचुरी
द्रविड़ पार्टी के प्रमुख ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अरकोनम लोकसभा क्षेत्र के लिए अपनी पार्टी के उम्मीदवार एस जगतरक्षकन को एक आध्यात्मिक व्यक्ति बताया, जिन्होंने सांसद के रूप में अपने पिछले कार्यकाल के दौरान अरकोनम में सैकड़ों मंदिरों की मरम्मत के लिए राशि खर्च की। इसके अलावा आधारभूत संरचना का विकास और अन्य कल्याणकारी पहल भी उन्होंने की ।
उन्होंने कहा, ‘‘जगतरक्षकन की एक और खासियत है। वह बहुत आध्यात्मिक व्यक्ति हैं। कुछ लोग आज भी हिंदुओं के दुश्मन के रूप में द्रमुक की आलोचना कर रहे हैं। क्या आप उन्हें (जगतरक्षकन) देखकर भी ऐसा कहेंगे...?”
ये भी देखें:मोदी पर बनी फिल्म की रिलीज के खिलाफ याचिका पर भाजपा के जवाब का इंतजार
द्रमुक प्रमुख ने मीडिया के कुछ धड़े को दोषी ठहराते हुए कहा कि जानबूझकर ऐसी धारणा बनायी गयी कि उनकी पार्टी हिंदुओं के खिलाफ थी।
(भाषा)