डॉमिनोज की अनोखी शुरुआत, देवी मां के भक्तों के लिए लाएगा नवरात्रि स्पेशल पिज्जा
लखनऊ: नवरात्रि आते ही फास्ट फूड लवर्स को फास्ट फ़ूड से किनारा करना पड़ता है। ऐसे में जब वह दूसरों को पिज्जा खाते हुए देखते हैं, तो उनका मन भी खाने का करता है। लेकिन इस नवरात्रि ऐसा नहीं होगा। नवरात्रि आते ही रेस्टोरेंट्स में तरह-तरह की नवरात्रि स्पेशल डिशेज की भरमार हो जाती है। इस बार इन डिशेज में सबसे खास चीज आने वाली है, वह है ‘नवरात्रि स्पेशल पिज्जा’। सुनने में भले ही यह अजीब लग रहा हो, लेकिन यह सच है और इस बार नवरात्रि में माता रानी के भक्तों पिज्जा खाने को मिलेगा ।
नवरात्रि के इस पावन पर्व पर डॉमिनोज अपने आधे आउटलेट्स में सिर्फ वेज पिज्जा परोसने की तैयारी में लगा हुआ है। इकनॉमिक टाइम्स में छपी खबर के अनुसार अगले महीने से शुरू होने वाले नवरात्रि के लिए डॉमिनोज ने यह डिसीजन लिया है।
आगे की स्लाइड में जानिए कैसे बनेगा यह नवरात्रि स्पेशल पिज्जा
नवरात्रि पिज्जा को सुनकर लोग सुनकर यह सोच रहे होंगे कि आखिर इसमें क्या-क्या इंग्रेडिएंट्स होंगे? बता दें कि इस नवरात्रि में लोगों को पिज्जा भी अलग-अलग फ्लेवर में मिलेंगे। जिसमें साबूदाना,सिंघाड़ा के आटा के पिज्जा होंगे। नवरात्रि पिज्जा में लहसुन, प्याज और अदरक नहीं डाले जाएंगे। बता दें कि यह पहली बार हुआ है, जब किसी रेस्ट्रॉन्ट्स चेन ने नवरात्रि स्पेशल मेन्यू रखा है। इस बार नवरात्रि 1 अक्टूबर से शुरू होगी। इस दौरान डोमिनोज कंपनी उत्तर, मध्य और पश्चिम भारत के कुछ इलाकों के करीब 500 आउटलेट्स में नॉन-वेजिटेरियन फूड प्रॉडक्ट्स नहीं परोसेगी।
आगे की स्लाइड में जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा
सभी जानते हैं कि नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा की जाती है। इस टाइम कई सारे रेस्टोरेंट्स में नों-वेग खाने को बैन कर दिया जाता है। डोमिनोज पिज्जा इंडिया के प्रेजिडेंट देव अमृतेश का कहना है कि 'इस दौरान नॉन वेज फूड की डिमांड घट जाती है। ग्लोबल ब्रांड को भी इस बात का अहसास हो गया है। हम कस्टमर्स की सांस्कृतिक जरूरतों को लेकर अवेयर हैं।' अमृतेश ने आगे कहा, 'पिज्जा में कई तरह के चेंजेस पॉसिबल हैं, लिहाजा हम यह मेन्यू तैयार कर पाए हैं।'