हवा में गरजी मिसाइल: दुश्मनों को मारने में सक्षम, आकाश-NG का सफल परीक्षण
DRDO ने आकाश-एनजी (न्यू जेनरेशन) मिसाइल (Akash-NG Missile) का सफल परीक्षण किया है। यह परीक्षण ओडिशा के तट से इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से किया गया।
लद्दाख के बाद अब सिक्किम में भारत और चीन के बीच जारी तनाव के दौरान डीआरडीओ एक के बाद एक दमदार मिसाइलों का सफल परीक्षण कर रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने आकाश-एनजी (न्यू जेनरेशन) मिसाइल (Akash-NG Missile) का सफल परीक्षण किया है। यह परीक्षण ओडिशा के तट से इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से किया गया।
वायूसेना के लिए आकाश-एनजी मिसाइल का सफल परीक्षण
दरअसल, DRDO ने आकाश मिसाइल श्रृंखला में नई (नेक्स्ट जेनरेशन) मिसाइल का सोमवार को ओडिशा में सफल परीक्षण किया। भारतीय वायुसेना के लिए तैयार की गयी इस अगली पीढ़ी की दमदार मिसाइल ने टेस्टिंग के दौरान अपने टारगेट को ध्वस्त कर दिया। इसे इंडिग्रेटेड टेस्ट रेंज से एक सैन्य वाहन के जरिये लॉन्च किया गया।
ये भी पढ़ेंः सेना के ताकतवर वाहन: बड़े-बड़े हमलों का नहीं होता असर, 26 जनवरी में आएंगे नजर
DRDO ने की टेस्टिंग, हवाई खतरों को रोकने में सक्षम
DRDO ने अपने आधिकारिक बयान में बताया है कि आकाश-एनजी एक नई पीढ़ी का सरफेस-टू-एयर मिसाइल है जिसका उपयोग भारतीय वायुसेना द्वारा हवाई खतरों को रोकने के उद्देश्य से किया जा सकता है। ये मिसाइल अपने लक्ष्य को ढूंढकर सटीक निसाना लगाने में सक्षम हैं। मिसाइल का परीक्षण सभी मानकों पर सफल रहा।
ये भी पढ़ेंःचीन-अमेरिका भिड़े! साउथ चाइना सी में उतरे युद्धपोत, आसमान में गरजे फाइटर जेट
आकाश-NG मिसाइल की खासियत:
नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल का वजन 720 किलोग्राम है और इसकी लंबाई 19 फीट है।
यह 60 किलोग्राम के भार वाले हथियारों को ले जाने में सक्षम है।
आकाश मिसाइल की मारक क्षमता 40 से 60 किलोमीटर तक की है।
यह मिसाइल 4321 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरती है, यानी एक सेकेंड में 1.20 किलोमीटर।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।