दुर्गा पूजा पर कर्मचारियों की बल्ले- बल्ले- मिलेगा 64,700 रुपये का बोनस

कोल इंडिया अपने कर्मचारियों को इस बार 64,700 रुपये बोनस का फेस्टिव बोनस देगी। दुर्गा पूजा के मौके बांटे जाने वाले इस बोनस पर कंपनी कुल 1,700 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

Update:2023-07-07 04:00 IST

रांची: कोल इंडिया अपने कर्मचारियों को इस बार 64,700 रुपये बोनस का फेस्टिव बोनस देगी। दुर्गा पूजा के मौके बांटे जाने वाले इस बोनस पर कंपनी कुल 1,700 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

मंगलवार को कंपनी की 6 केंद्रीय कोल यूनियनों ने घंटों चली बैठक में मैनेजमेंट से बात की और बोनस की रकम पर विचार किया। इससे करीब तीन लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। बैठक में सीटू नेता डीडी रामानंदन ने 70 हजार रुपये बोनस की मांग रखी थी।

2018-19 में कोल इंडिया को बेहतर मुनाफा हुआ है

बैठक में सीटू नेता डीडी रामानंदन ने 70 हजार रुपए बोनस की मांग रखी। उनका कहना था कि 2018-19 में कोल इंडिया को बेहतर मुनाफा हुआ है इसलिए ज्यादा बोनस मिलनी चाहिए।

कोल इंडिया चेयरमैन पीके सिन्हा ने कहा कि पिछले साल की तरह 60,500 रुपए बोनस ही दिया जा सकता है। नेताओं ने विरोध किया। फिर प्रबंधन ने 62,600 और इसके बाद 64,500 रुपए देने का अंतिम प्रस्ताव दिया। आखिरकार रात 10:10 बजे 64,700 रुपए देने पर सहमति बनी।

ये भी पढ़ें...सबके खाते में पैसे डालेगी सरकार, मिलेगा दिवाली पर बड़ा तोहफा

Tags:    

Similar News