पहल: डच आर्मी अपनाएगी योग, ऐसा करने वाली यूरोप की पहली सेना

Update:2017-05-28 20:34 IST
पहल: डच आर्मी अपनाएगी योग, ऐसा करने वाली यूरोप की पहली सेना

हरिद्वार: नीदरलैंड की सेना यानी डच सेना ने अपने प्रशिक्षण मॉड्यूल में आध्यात्मिक जीवनशैली एवं योग को शामिल किया है। गायत्री परिवार की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, नीदरलैंड की सरकार के विशेष आमंत्रण पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय (देसंविवि) के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या नीदरलैंड पहुंचे। नीदरलैंड के रक्षा मंत्रालय द्वारा पहली बार योग को लेकर सार्थक पहल हुई, जिसकी शुरुआत देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या के नेतृत्व में हुआ।

बयान में कहा गया है कि इस अवसर पर पंड्या ने डच सेना को योग एवं तनाव प्रबंधन पर विशेष मार्गदर्शन दिया। इस मौके पर ब्रिगेडियर जनरल सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

ऐसा करने वाली यूरोप की पहली सेना

उल्लेखनीय है, कि डच सेना यूरोप की पहली ऐसी सेना है, जिसने अपने प्रशिक्षण मॉड्यूल में आध्यात्मिक जीवन शैली एवं योग को शामिल किया है। इसके साथ ही देवसंस्कृति विश्वविद्यालय एवं डच सेना संयुक्त रूप से सैनिकों के लिए विशेष शोधपरक कार्ययोजनाएं बनाएंगे। इसमें सेना में आध्यात्मिक विकास के साथ तनाव प्रबंधन प्रमुख रूप से शामिल होगा।

Tags:    

Similar News