ओ तेरी! चालान में बाइक पर बैठी दिखी गर्लफ्रैंड, घरवालों ने तय कर दी शादी

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर घर में मम्मी-पापा नाराज होते हैं। लेकिन अहमदाबाद में जब एक युवक के घर ई-चालान पहुंचा तो बात शादी तक पहुंच गई।

Update: 2019-04-30 14:00 GMT

अहमदाबाद : ट्रैफिक नियम तोड़ने पर घर में मम्मी-पापा नाराज होते हैं। लेकिन अहमदाबाद में जब एक युवक के घर ई-चालान पहुंचा तो बात शादी तक पहुंच गई। मिली जानकरी के मुताबिक वत्सल पारेख अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ कहीं जा रहा था। इस दौरान उसने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया और पुलिस शनिवार को उसके घर ई-चालान भेजा। इस पर युवक और युवती का फोटो था।

ये भी देखें : अदालत में खेद जताने के बाद अपनी साख खो चुके हैं राहुल गांधी: भाजपा

वत्सल के परिजनों ने जब उससे लड़की के बारे में पूछा तो उसने कहा वो उसके साथ रिलेशन में है। दोनों शादी करना चाहते हैं। इस पर मम्मी-पापा ने लड़की के परिवार वालों को घर बुलाया। सहमति से दोनों की शादी तय कर दी गई।

शादी तय होने के बाद वत्सल ने इस चालान के लिए पुलिस को धन्यवाद दिया।

ये भी देखें : आसाराम के बेटे नारायण साईं को इस मामले में मिली उम्रकैद की सजा

वत्सल ने ट्विटर पर पुलिस को टैग करते हुए लिखा, मुझे डाक के जरिए पुलिस का ये मेमो मिला। इसके साथ एक बेहद रोचक घटना भी हुई। इस मेमो के साथ आई फोटो में मैं और मेरी गर्लफ्रेंड दिख रहे थे। पहले मेरे माता-पिता उसके बारे में नहीं जानते थे, लेकिन इस मेमो के कारण वह अब सब जान गए हैं।

Tags:    

Similar News