Earthquake: असम में सुबह-सुबह डोली धरती, रिक्टर स्केल पर 4.4 रही तीव्रता

Assam Earthquake: पूर्वोत्तर राज्य असम के सोनितपुर में सोमवार (29 मई) को सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई गई। भूकंप में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।;

Update:2023-05-29 14:30 IST
सांकेतिक तस्वीर ( सोशल मीडिया)

Assam Earthquake: पूर्वोत्तर राज्य असम के सोनितपुर जिले में सोमवार (29 मई) को सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई गई। भूकंप के ये झटके सुबह आठ बजकर तीन मिनट पर महसूस किए गए हैं। भूकंप में किसी के हताहत होने या फिर नुकसान होने की खबर नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंपर का केंद्र सोनितपुर था। जैसे ही लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए तो सब घरों से बाहर निकलकर खुले आसमान की नीचे आ गए।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंपर का केंद्र सोनितपुर था और भूकंप 15 किलोमीटर की गहराई में आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई। हालांकि भूकंप की तीव्रता अधिक नहीं था जिससे अभी तक इसके कारण किसी प्रकार की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। जैसे ही लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए तो सब घरों से बाहर निकलकर खुले आसमान की नीचे आ गए।

जानें भूकंप किस तीव्रता का सबसे ज्यादा खतरनाक होता है

- रिएक्टर स्केल पर 2 से ऊपर के भूकंप का असर सतह पर मालूम चलने लगता है।
- 0-2 तक के भूकंप में आमतौर पर मालूम नहीं चलते। इनका पता सीस्मोग्राफ उपकरण से ही चलता है कि भूकंप आया था।
- 2-3 रिएक्टर स्केल पर भूकंप आने पर हल्का कंपन और कुछ लटकी हुई चीजें झूलती हुईं नजर आ सकती हैं।
- 3-4 रिएक्टर स्केल के भूकंप पर हल्के झटके महसूस होंगे।
- 4-5 के पैमाने पर मध्यम झटके महसूस होंगे, कांच आदि छोटे सामान टूट सकते हैं।
- 5-6 पर खिड़की दरवाजे हिलेंगे, दीवारों का प्लास्टर आदि टूटकर गिरकर सकता है।
- 6-7 की तीव्रता पर घर की नींव या इमारतों को नुकसान हो सकता है, कमजोर भवन गिर सकते हैं।
- 7-8 काफी खतरनाक पैमाना है। जमीन में दरार पड़ जाएगी, इमारतें गिर सकती हैं, जनहानि भी हो सकती है।
- 8-9 बेतहाशा तबाही हो सकती है। बड़ी जान-माल की हानि और विनाशकारी तस्वीरें सामने आएंगी। पुल-बड़े निर्माण आदि तक ढह सकते हैं।
- 9 से ऊपर में खुली आंखों से जमीन को लहराते हुए देखा जा सकता है। समुद्री इलाका है, तो सुनामी और इसके अलावा जगह-जगह प्रलय जैसी - विनाशकारी व दर्दनाक तस्वीर सामने आएगी।

Tags:    

Similar News