ED ने की पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल के भांजे से बरामद ‘रिश्वत’ कुर्क
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस नेता एवं पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे की संलिप्तता वाले धन शोधन के एक मामले में 89.68 लाख रुपये नकदी कुर्क की। ईडी ने एक बयान में कहा कि उसने ‘‘रिश्वत’’ से मिले धन को कुर्क करने के लिये धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत अस्थायी आदेश जारी किया है। ईडी के अनुसार यह ‘‘अपराध से प्राप्त आय’’ है।;
नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस नेता एवं पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे की संलिप्तता वाले धन शोधन के एक मामले में 89.68 लाख रुपये नकदी कुर्क की। ईडी ने एक बयान में कहा कि उसने ‘‘रिश्वत’’ से मिले धन को कुर्क करने के लिये धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत अस्थायी आदेश जारी किया है। ईडी के अनुसार यह ‘‘अपराध से प्राप्त आय’’ है।
रेलवे में शीर्ष पदों पर भर्तियों से संबंधित रिश्वत और भ्रष्टाचार के एक मामले में सीबीआई ने कथित रूप से यह नकद राशि बंसल के भांजे विजय सिंगला के कार्यालय से बरामद की थी।
ये भी देखें : इस बार जनता मुद्दे के साथ है, अहिंसा के साथ है: हार्दिक पटेल
ईडी ने रेलवे बोर्ड सदस्य महेश कुमार, विजय सिंगला, संदीप गोयल और सात अन्य के खिलाफ सीबीआई की प्राथमिकी और आरोप पत्र के आधार पर अलग से आपराधिक मामला दर्ज किया था।
जांच एजेंसी ने कहा कि सीबीआई की जांच में पता चला कि भारतीय रेल सेवा सिग्नल इंजीनियरिंग (आईआरएसएसई) के 1975 बैच के अधिकारी महेश कुमार को पश्चिम रेलवे में महाप्रबंधक के तौर पर नियुक्त किया गया था, जबकि वह खुद की नियुक्ति रेलवे बोर्ड सदस्य (स्टाफ) के बजाय रेलवे बोर्ड सदस्य (इलेक्ट्रिकल) के तौर पर चाहते थे।
ईडी ने कहा कि सीबीआई जांच में यह पता चला कि इसके लिये वह एन मंजूनाथ के संपर्क में थे जो बाद में सिंगला के मित्र संदीप गोयल के संपर्क में आये। सिंगला ने महेश कुमार को सदस्य (इलेक्ट्रिकल) के तौर पर नियुक्ति के एवज में संदीप गोयल के जरिये एन मंजूनाथ से 10 करोड़ रुपये मांगे थे।
ये भी देखें :हास्पिटल से परीक्षा दी और हासिल किए 94% मार्क्स, बड़ा होकर बनना चाहता है IAS
इसके अनुसार सिंगला और गोयल को इसकी टोकन राशि देने के दौरान सीबीआई की टीम ने सिंगला के चंडीगढ़ में सेक्टर 28 स्थित कार्यालय पर छापा मारा और 89,68,000 रुपये जब्त किये।
इस दौरान बंसल रेल मंत्री थे और उनके भांजे विजय सिंगला को कथित तौर पर 89,68,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया था।