नई दिल्ली:राजस्थान और पश्चिम बंगाल में तीन लोकसभा और दो विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव 29 जनवरी को होने जा रहा है, चुनाव आयोग ने घोषणा की। तीन लोकसभा सीटों राजस्थान में दो (अलवर और अजमेर) और पश्चिम बंगाल में एक (उल्बेरिया) के लिए उपचुनाव के लिए 3 जनवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी। चुनाव आयोग ने कहा, लोकसभा के साथ ही राजस्थान के मधेलगढ़ और पश्चिम बंगाल की नपारा विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें...राज्यसभा चुनाव: चुनाव आयोग ने जारी की तारीख, दिल्ली को साथ यहां भी मतदान
By elections for three Lok Sabha seats(Ajmer and Alwar in Rajasthan and WB's Uluberia) and for two assembly constituencies( Mandalgarh in Rajasthan and Noapara in West Bengal) to be held on Jan 29th 2018 and counting on February 1
— ANI (@ANI) December 28, 2017
चुनाव आयोग ने कहा, 'उपचुनाव के लिए राजपत्र अधिसूचना 3 जनवरी को जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 10 जनवरी, नामांकन की जांच की तारीख 11 जनवरी और उम्मीदवार को वापस लेने की आखिरी तारीख 15 जनवरी है।चुनाव आयोग ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों में उप-चुनावों में ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और वीवीपीएटी (वेटर-सत्यापित पेपर ऑडिट ट्रेल) का उपयोग किया जाएगा। वोटों की गिनती 1 फरवरी को की जाएगी, इन निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाता सूची को अंततः 2 जनवरी को प्रकाशित किया जाएगा।