कुछ ही घंटों में शुरू होगी मतगणना, जानिए इस बार क्या है खास
मिजोरम, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव शांति से संपन्न हो चुके हैं। अब तैयारी है मतगणना की। चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए सभी इंतजाम कर लिए हैं। मतगणना सुबह 8 बजे से आरंभ होगी।
नई दिल्ली : मिजोरम, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव शांति से संपन्न हो चुके हैं। अब तैयारी है मतगणना की। चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए सभी इंतजाम कर लिए हैं। मतगणना सुबह 8 बजे से आरंभ होगी।
ये भी देखें :वरुण गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- उद्योगपति पैसा लेकर भागे उनकी वजह से डूबे बैंक
जानिए खास बातें
सबसे पहले होगी पोस्टभल बैलट की गिनती।
डाक मतपत्र की गिनती शुरू होने के 30 मिनट के बाद ईवीएम में दर्ज मतों की गिनती शुरू की जाएगी।
छत्तीसगढ़ में मतगणना के लिए 5184 गणनाकर्मी और 1500 माइक्रोऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। प्रत्येक हॉल में मतगणना के लिए 14 मेजें होंगी, इसके अलावा रिटर्निंग ऑफिसर और डाक मतपत्रों की गणना की अलग-अलग मेज होगी।
मतगणना स्थल पर उम्मीदवार के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
मध्य प्रदेश में 15000 अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती की गई है।
छत्तीसगढ़ में पहली बार 1.07 लाख पोस्टल व सर्विस वोटों की गिनती की जाएगी। मतगणना स्थल तक डाक मतपत्रों को पहुंचाने के लिए सभी जिलों में डाकियों को स्पेशल पास दिए गए हैं।
राज्य के बाहर से वोट देने वाले कर्मचारियों की तादाद 14,720 है।
मतगणना स्थल पर वेबकास्टिंग नहीं होगी और न ही वहां वाई-फाई नेटवर्क उपयोग होगा। सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी।
ये भी देखें :सभी एग्जिट पोल होंगे धराशायी तीन राज्यों में बनेगी बीजेपी की सरकार: मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह
आपको बता दें, कांग्रेस ने वेबकास्टिंग में जियो की जगह बीएसएनएल नेटवर्क का उपयोग करने की मांग की थी। उसे इस बात से भी आपत्ति थी कि वेबकास्टिंग का ठेका गुजरात की कंपनी संघवी इन्फोटेक को क्यों दिया गया।
ये भी देखें :तेलंगाना : मतगणना से पहले तेज हुई हलचल, KCR से मिलने बाइक से पहुंचे ओवैसी
जानिए क्या होती है वेबकास्टिंग
वेबकास्टिंग में एक कैमरा मतगणना केंद्र में इस तरह लगाया जाता है जिससे पूरे केंद्र में होने वाली सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। यह कैमरा सेंट्रलाइज्ड सर्वर से जुड़ा होता है। जिससे निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी इसे हमेशा देखते रहते हैं।