Fact Check: आपके खाते से कटेंगे 350 रुपए! अगर नहीं दिया लोकसभा चुनाव में वोट, जानिए सच्चाई

Fact Check: प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरों (पीआईबी) ने अपने फैक्ट चेक में इस वायरल खबर की सच्चाई बताई है। पीआईबी के मुताबिक ये खबर पूरी तरह से फर्जी है और चुनाव आयोग की तरफ से इस तरह के कोई आदेश नहीं दिए गए हैं।

Report :  Jugul Kishor
Update:2023-09-16 11:00 IST
सांकेतिक तस्वीर (सोशल मीडिया)

Fact Check: इन दिनों सोशल मीडिया पर अखबार की कटिंग के साथ खबर वायरल हो रही है, जिसमें चुनाव आयोग के हवाले से दावा किया जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में वोट नहीं डालने पर आपके बैंक खाते से 350 रूपए काट लिए जाएंगे। इस खबर के वायरल होने के बाद सभी इसकी सच्चाई जानना चाह रहे हैं कि आखिर यह खबर कितनी सच है। तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि आपके खाते से पैसे कटेंगे या नहीं? को आइए आपको बताते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?

प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरों (पीआईबी) ने अपने फैक्ट चेक में इस वायरल खबर की सच्चाई बताई है। पीआईबी के मुताबिक ये खबर पूरी तरह से फर्जी है और चुनाव आयोग की तरफ से इस तरह के कोई आदेश नहीं दिए गए हैं। चुनाव आयोग के प्रवक्ता द्वारा एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर कहा गया है कि हमारे संज्ञान में आया है कि इस तरह की फर्जी खबरें फिर से व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है। वहीं, पीआईबी ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है। जिम्मेदार नागरिक बनें, मतदान अवश्य करें।

क्या है पूरा मामला?

अखबार की कटिंग में यह भी कहा गया है कि यदि किसी व्यक्ति के पास बैंक अकाउंट नहीं है तो मोबाइल रिचार्ज से पैसे काट लिए जाएंगे।  सोशल मीडिया पर कई लोग इस खबर को शेयर कर रहे, जिसमें चुनाव आयोग की आलोचना की जा रही है। इस खबर में कहा गया है कि चुनाव आयोग ने कोर्ट से पहले की इसकी मंजूरी ले ली है। खबर में कहा गया है कि वोट न डालने वालों की पहचान आधार कार्ड से होगी और उस कार्ड से लिंक उनके बैंक अकाउंट से 350 रुपये काट लिए जाएंगे। 

Tags:    

Similar News