मुंबई : बीजेपी सरकार ने मंजूर किए 100 करोड़, बनेगा ठाकरे स्मारक

महाराष्ट्र की सत्ताधारी देवेंद्र फडणवीस सरकार ने शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे का स्मारक बनाने के लिए 100 करोड़ के बजट को मंजूरी दे दी है। इस स्मारक के निर्माण की जिम्मेदारी मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण की होगी।

Update:2019-01-22 21:38 IST

मुंबई : महाराष्ट्र की सत्ताधारी देवेंद्र फडणवीस सरकार ने शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे का स्मारक बनाने के लिए 100 करोड़ के बजट को मंजूरी दे दी है। इस स्मारक के निर्माण की जिम्मेदारी मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण की होगी।

ये भी देखें :फ़िल्म ठाकरे के प्रमोशन के लिए लखनऊ आये एक्टर नवाजुद्दीन और अभिनेत्री अमृता राव

आपको बता दें, ठाकरे की जयंती से ठीक एक दिन पहले सरकार ने यह निर्णय किया है। कैबिनेट की बैठक के बाद वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, बीजेपी और उसकी सहयोगी शिवसेना के बीच संबंध हमेशा मधुर बने रहेंगे।

ये भी देखें : ठाकरे नहीं होते तो हिंदुओं को भी नमाज पढ़नी पड़ती : शिवसेना

ठाकरे के स्मारक के लिए सरकार ने पिछले साल बजट आवंटित किया था। जिसके बाद आज इसे मंजूरी मिली है।

वित्त मंत्री ने कहा कि दोनों दलों के बीच एक बार फिर से गठबंधन होने की प्रबल संभावना है। उन्होंने कहा बीजेपी हमेशा गठबंधन के पक्ष में रही है।

Tags:    

Similar News