Cyclone Alert: अंडमान सागर से उठा फेंगल साइक्लोन, 4 राज्यों में भारी बारिश और तूफ़ान की चेतावनी जारी

Cyclone Alert: फेंगल साइक्लोन की वजह से चार राज्य तमिलनाडु, बिहार, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है।

Newstrack :  Network
Update:2024-11-27 12:57 IST

Cyclone fengal (social media) 

Cyclone Alert: अंडमान सागर की तरफ से फेंगल चक्रवात बड़े ही तेजी से भारत के तटों की तरफ बढ़ रहा है। जिसको देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने तमिलनाडु के कई जिलों और पुडुचेरी के भी कई हिस्सों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इन सब के अलावा वैज्ञानिकों की तरफ से राज्य में अगले तीन दिनों तक भारिश बारिश का अनुमान लगाया गया है। इस तूफ़ान का असर बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिसा और आंध्र प्रदेश में भी देखने को मिलेगा। जिसकी वजह उन राज्यों में अलर्ट बताया गया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस चक्रवात को देखते हुए स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया है। साथ ही तूफ़ान से बचने के लिए अभी से राज्यों में राहत सामग्री आपातकालीन संचालन केंद्र के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं। 

दो दिनों से रही बारिश

फेंगल तूफ़ान की वजह से कल सुबह से ही चेन्नई और उनके आसपास के जिलों में भारी बारिश हो रही है। जिसकी वजह से जगह- जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। यातायात भी पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। कल देर शाम लोगों को ट्रैफिक की समस्या का भी सामना करना पड़ा था। उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने शहरी इलाकों का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों को रखरखाव कार्य जारी रखने की सलाह दी ताकि जलभराव को रोका जा सके। रखरखाव के तहत नहरों से गाद निकालने का काम जारी है। बारिश की वजह से चेन्नई में 7 फ्लाइट्स की लैंडिंग में देरी हुई थी।

चक्रवाती तूफ़ान से ठण्ड में हुई बढ़ोत्तरी

चक्रवाती तूफ़ान की रफ्तार और संकट को देखते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कल देर शाम अपने अधिकारियों को बुलाकर उच्च स्तरीय बैठक की। इसके अलावा बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि जब तक तूफ़ान का प्रभाव खत्म नहीं हो जाता तब तक मछुआरे समुद्र के पास नहीं जायेंगे। बता दें कि चक्रवाती तूफ़ान को लेकर मौसम वैज्ञानिकों की तरफ से कहा गया है कि इस तूफ़ान की वजह से बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश ठंड बढ़ने लगी है। आज शाम से ही इसका असर दिखाई देना भी शुरू हो जायेगा।

Tags:    

Similar News