Femina Miss India 2019: सुमन राव के सिर सजा मिस इंडिया का ताज
राजस्थान की सुमन राव ने फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2019 का खिताब अपने नाम कर लिया है।;
नई दिल्ली: राजस्थान की सुमन राव ने फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2019 का खिताब अपने नाम कर लिया है। मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडूर स्टेडियम में शनिवार रात हुए रंगारंग ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार और फिल्मकारों की मौजूदगी में उनके नाम का एलान किया गया। 20 साल की सुमन अब भारत की ओर से इसी साल दिसंबर में थाइलैंड में होने वाले मिस वर्ल्ड 2019 कान्टेस्ट में हिस्सा लेंगी।
यह भी देखें... शिवसेना के 18 सांसदों के साथ रामलला के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे उद्धव ठाकरे
साल 2018 में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम करने वाली तमिलनाडू की अनुक्रीति वास सुमन को अपने हाथों से मिस इंडिया का ताज पहनाया। इस दौरान सुमन राव की खुशी का ठिकाना न रहा। आपको बता दें कि इस कॉन्टेस्ट में तेलंगाना की संजना विज रनर-अप रहीं।
�