बॉलीवुड में कोरोना का कहर, अब इस दिग्गज प्रोड्यूसर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों बेटियों के इस वायरस की जद में आने के बाद अब पिता करीम मोरानी भी इसके शिकार हो गए हैं। शाहरुख खान के खास दोस्त करीम मोरानी इस समय अस्पताल में भर्ती हैं और अपना इलाज करवा रहे हैं।;
मुंबई: दोनों बेटियों शजा मोरानी और जोया मोरानी के बाद 'चेन्नई एक्सप्रेस' के प्रोड्यूसर करीम मोरानी का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों बेटियों के इस वायरस की जद में आने के बाद अब पिता करीम मोरानी भी इसके शिकार हो गए हैं। शाहरुख खान के खास दोस्त करीम मोरानी इस समय अस्पताल में भर्ती हैं और अपना इलाज करवा रहे हैं।
बता दें कि करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी श्रीलंका से आईं थीं जिसके बाद जब उन्होंने टेस्ट करवाया, तो वह टेस्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव आया था।
कोरोना वायरस पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को दिया ये बड़ा आदेश
करीम की एक बेटी पहले से ही नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती हैं जबकि उनकी दूसरी बेटी को कोकिलाबेन धीरूबाई अंबानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जिस बिल्डिंग में करीम मोरानी का परिवार रहता है, उस बिल्डिंग को सील कर दिया गया है।
आसपास के इलाके में खौफ का माहौल बना गया है। जिस इलाके में करीम मोरानी का परिवार रहता है, वहां पर कई बड़े सितारे रहते हैं। इस परिवार से पहले बॉलीवुड की फेमस सिंगर कनिका कपूर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। हालांकि अब उनका इलाज हो गया है और वह पूरी तरह ठीक हैं।
ये भी पढ़ें...तंबाकू बचाएगी कोरोना, इन्होंने शुरू कर दिया है टीका विकसित करने पर काम शुरू