गुजरात में फिर आग का तांडव, मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में लगी भीषण आग, कई लोग फंसे

गुजरात के अहमदाबाद में एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है। इस बिल्डिंग में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। यह भीषण आग जगत हाईवे के जगतपुर-गोटा इलाके की एक इमारत में लगी है।;

Update:2019-07-26 13:50 IST

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है। इस बिल्डिंग में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। यह भीषण आग जगत हाईवे के जगतपुर-गोटा इलाके की एक इमारत में लगी है। आगे को बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। मिली जानकारी के मुताबिक आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

बिल्डिंग की चौथी और पांचवीं मंजिल पर यह आग लगी है। दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं, मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। यह आग कैसी लगी अभी इसका पता नहीं चल पाया है।

बता दें कि इससे पहले गुजरात के सूरत में तक्षशिला कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लगी थी जिसमें 22 स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी।

Tags:    

Similar News