West Bengal: न्यू मयनागुड़ी स्टेशन पर मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरे

West Bengal: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे क्षेत्र के सीपीआरओ ने बताया कि घटनास्थल पर डीआरएम अलीपुरद्वार सहित वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं। बहाली का काम चल रहा है।;

Report :  Network
Update:2024-09-24 09:17 IST

West Bengal News: मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त: (Photo- Social Media)

West Bengal: पश्चिम बंगाल में मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी उतर गए। यह घटना पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार डिवीजन के न्यू मयनागुड़ी रेलवे स्टेशन पर हुई। यहां एक खाली मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। जिससे वहां हड़कंप मच गया। तत्काल इसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी गई। वहीं इस घटना के बाद यहां से गुजरने वाली ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट कर गंतव्य को भेजा गया। इस घटना से ट्रेनों की आवाजाही किसी तरह से प्रभावित नहीं हुई है। सीपीआरओ, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे क्षेत्र ने बताया कि घटनास्थल पर डीआरएम अलीपुरद्वार सहित वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं। बहाली का काम चल रहा है। जल्द ही मालगाड़ी को पटरी पर ला लिया जाएगा।

पिछले महीने में भी पश्चिम बंगाल में एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई थी। यह हादसा राज्य के मालदा जिले के हरिश्चंद्रपुर में कुमेदरपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ था। यहां एनजीपी से कटिहार जा रही मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए थे।

जून में भी हुआ था हादसा

बता दें कि जून में भी पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में रेलवे ट्रैक पर खड़ी कंचनगंगा एक्सप्रेस ट्रेन को पीछे से तेज स्पीड से आ रही एक मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी थी। इस भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य यात्री घायल हो गए थे। मालगाड़ी की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कंचनगंगा एक्सप्रेस के पीछे की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थीं।

पिछले 3 साल में 131 रेल हादसे

आरटीआई के जरिए रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 7 जुलाई 2021 से 17 जून 2024 तक के बीच देश में 131 ट्रेन दुर्घटनाएं हुईं हैं। इनमें से 92 ट्रेनों के पटरी से उतरने की घटनाएं सामने आईं। इन दुर्घटनाओं में 64 पैसेंजर ट्रेन और 28 मालगाड़ी शामिल हैं। पिछले तीन सालों में हर महीने 2 पैसेंजर ट्रेन और 1 मालगाड़ी बेपटरी हुई है। जुलाई महीने की बात करें तो 18 जुलाई को चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ रेल हादसा हुआ था। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी और 31 लोग घायल हो गए थे। वहीं 19 जुलाई को गुजरात के वलसाड में मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी।

20 जुलाई को उत्तर प्रदेश के अमरोहा में मालगाड़ी के 12 डब्बे पटरी से उतर गए थे। 21 जुलाई को राजस्थान के अलवर में मालगाड़ी के 3 डब्बे बेपटरी हो गए थे। 21 जुलाई को ही पश्चिम बंगाल के रानाघाट में मालगाड़ी पटरी से उतरी थी। 26 जुलाई को ओडिशा के भुवनेश्वर में एक मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे। 29 जुलाई को बिहार के समस्तीपुर में बिहार संपर्क क्रांति के कई डिब्बे अलग हो गए थे। वहीं 30 जुलाई को झारखंड के चक्रधरपुर में हावड़ा से मुंबई जा रही यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई थी।

Tags:    

Similar News