बिना डिग्री के 4 करोड़ की नौकरी: जल्द करें आवेदन, सीटें है सीमित

सभी लोग यही चाहते हैं कि उनकी अच्छी सैलरी हो,तो चलिए आज हम आपको बतायेंगे एक ऐसी जॉब के बारे में जिसमें आपको साल के 4 करोड़ मिलेंगे,जी हाँ हफ्ते में 4 दिन काम करने पर 4 करोड़ मिलेंगे। तो चलिए हम बात करते हैं इस जॉब के बारे में....

Update: 2020-01-19 09:35 GMT

नई दिल्ली: आप सभी जानते हैं कि अच्छी ज़िंदगी जीने के लिए पैसा कमाना कितना ज्यादा जरुरी होता है। दुनिया में बहुत सारे लोग हैं जो पैसों के पीछे भागते रहते हैं,दिन-रात मेहनत करते हैं,फिर भी वे लोग उतना नहीं कमा पाते जितना वे चाहते हैं,आज के समय में कौन नहीं चाहता कि उसके पास बहुत पैसा हो|

सभी लोग यही चाहते हैं कि उनकी अच्छी सैलरी हो,तो चलिए आज हम आपको बतायेंगे एक ऐसी जॉब के बारे में जिसमें आपको साल के 4 करोड़ मिलेंगे,जी हाँ हफ्ते में 4 दिन काम करने पर 4 करोड़ मिलेंगे। तो चलिए हम बात करते हैं इस जॉब के बारे में....

ये भी पढ़ें—ऐसा है ये IPS थर-थर कांपते हैं अपराधी, किस्से जान रह जाएंगे दंग

कौन सी है जॉब?

दरअसल, यह काम है फ्लाइट के ट्रैफिक कंट्रोल का जैसे कि कौन सी फ्लाइट कब आएगी,कौन सी कब जाएगी कौन सी फ्लाइट की शरण में पर आएगी और उतारी जाएगी यह सारे काम ट्रैफिक कंट्रोल को करने होते हैं। कंपनी इस काम के लिए उम्मीदवार से कोई भी योग्यता नहीं मांग रही है। कंपनी की बस इतनी शर्त होती है कि इस काम को करने वाले की उम्र 20 साल से ज्यादा ना हो।

यहां काम करने से ड़रते हैं लोग

कंपनी का कहना है कि हमारे यहां हमेशा काम करने वाले की कमी होती है। क्योंकि लोग यह काम करने से डरते हैं,क्योंकि यह काम थोड़ा रिक्स वाला है। यह काम करने से लोग कतराते हैं। उन्हें डर लगता है कि अगर थोड़ी सी भी ट्रैफिक कंट्रोल में गड़बड़ी हो गई तो उनके कारण हजारों लोगों की मौत भी हो सकती है इसलिए लोग इस काम को करने से डरते हैं।

ये भी पढ़ें—दिल्ली चुनाव: ‘ऑटोवाला’ किसको करवाएगा सवारी और किसको करेगा ‘पैदल’

बता दें कि यह जॉब न्यूजीलैंड में एयर ट्रेफिक कंट्रोल में निकाली गई है, जिसमें उन्होंने उम्मीदवार की उम्र 20 वर्ष से अधिक ना हो वह इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकता है और उससे कोई डिग्री की मांग नहीं की जायगी। लेकिन वह मेडिकली फिट होना चाहिए तभी वह इस जॉब को कर सकता है, इसके लिए कंपनी उसे ट्रेनिंग के बाद यह जॉब दे देते हैं।

Tags:    

Similar News