शोक की खबर: कर्नाटक के पूर्व राज्यपाल का निधन, मंगलवार को होगा अंतिम संस्कार
कर्नाटक के पूर्व राज्यपाल त्रिलोकी नाथ चतुर्वेदी का रविवार देर शाम निधन हो गया। वे टीएन चतुर्वेदी 94 वर्ष के थे। उन्होंने नियंत्रक व महालेखा परीक्षक (कैग) के तौर पर बोफोर्स तोप खरीद घोटाले को उजागर करने वाले करीब 1 महीने से बीमार चलने के कारण उनका इलाज चल रहा था।
नई दिल्ली: कर्नाटक के पूर्व राज्यपाल त्रिलोकी नाथ चतुर्वेदी का रविवार देर शाम निधन हो गया। वे टीएन चतुर्वेदी 94 वर्ष के थे। उन्होंने नियंत्रक व महालेखा परीक्षक (कैग) के तौर पर बोफोर्स तोप खरीद घोटाले को उजागर करने वाले करीब 1 महीने से बीमार चलने के कारण उनका इलाज चल रहा था।
रविवार देर रात उन्होंने सांस लेने में अधिक तकलीफ होने पर करीब 9 बजे रात कैलाश अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार ब्रिटेन से उनके बेटे के लौटने के बाद मंगलवार को किया जाएगा। तब तक उनका पार्थिव शरीर कैलाश अस्पताल में ही रखा गया है।
यह पढ़ें....बेहमई कांड पर फैसला आज, 39 साल पुरानी दहशत पर कोर्ट लगाएगी विराम…
परिवार के लोगों ने बताया कि दिवंगत त्रिलोकी नाथ चतुर्वेदी पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज दिल्ली के अस्पताल से चल रहा था। चार दिन पहले ही वे अस्पताल से नोएडा के सेक्टर-17ए स्थित अपनी बेटी के आवास पर आए थे। रविवार देर शाम उन्हें फिर से परेशानी महसूस हुई थी तो परिजन उन्हें कैलाश अस्पताल लेकर पहुंचे। इमरजेंसी में जांच पड़ताल के बाद उन्हें वेंटीलेंटर पर ले जाने की प्रक्रिया के दौरान उनका निधन हो गया। उनके निधन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा समेत कई नेताओं ने अस्पताल पहुंचकर शोक व्यक्त किया।
परिजनों के अनुसार 10 जनवरी, 1928 को जन्म हुआ था। वे 1984 से 1990 तक कैग के तौर पर नियुक्त रहे। इस दौरान उन्होंने बोफोर्स तोप खरीद की जांच की और इसमें की गई घोटालेबाजी को अपनी रिपोर्ट में शामिल किया। इसी रिपोर्ट को हाथ में लेकर वीपी सिंह ने तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर घोटाले का आरोप लगाया था। इसके चलते राजीव गांधी को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था और वीपी सिंह के नेतृत्व में गैर कांग्रेसी दलों ने सरकार गठित की थी। भारत सरकार ने 1990 में उन्हें पदम विभूषण से अलंकृत किया था। प्रशासनिक सेवा में उन्होंने खूब ख्याति प्राप्त हुई थी।
यह पढ़ें....JNU हिंसा: AIMS में घायलों से मुलाकात के बाद बोलीं प्रियंका-छात्रों ने बताया कि…
सेवानिवृत्ति के बाद टीएन चतुर्वेदी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। उन्हें 21 अगस्त, 2002 को कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त किया गया था। 23 जून, 2004 को उन्हें केरल के राज्यपाल का अतिरिक्त दायित्व भी दिया गया। कर्नाटक के राज्यपाल के रूप में चतुर्वेदी सत्ता और विपक्ष, दोनों के ही बीच बेहद लोकप्रिय रहे।
टीएन चतुर्वेदी ने एक आईएएस ऑफिसर के तौर पर उन्होंने बहुत नाम कमाया था। बतौर सीएजी गड़बड़ियों को पकड़ने में उनकी भूमिका रही। उन्होंने साबित किया कि सीएजी का काम सिर्फ हिसाब किताब देखना नहीं है। समाज के हर वर्ग में उनका बहुत सम्मान था।