पेट्रोल-डीजल में बड़ी राहत: इतने गिरेंगे रेट, तुरंत पहुंचे पेट्रोल पंप
उन्होंने कहा कि तेल के दाम में नरमी और घरेलू शेयर बाजार में आई तेजी से भारतीय करेंसी रुपये में भी डॉलर के मुकाबले मजबूती आई है, जिससे तेल के आयात बिल में कमी आएगी। ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि अब पेट्रोल और डीजल के दामों में तेजी से कमी देखने को मिल सकती है।;
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में फिर नरमी आने से भारत में उपभोक्ताओं को आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की महंगाई से राहत मिल सकती है। बेंचकमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के वायदा सौदे में पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते करीब चार फीसदी की गिरावट आई है।
ध्यान रहे कि सऊदी अरामको पर हमले के बाद तेल के दाम में आई जोरदार तेजी के बाद अब तक ब्रेंट क्रूड का भाव आठ डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा गिरा है।
ये भी पढ़ें— Flipkart Big Billion Days से रहें सावधान, ऑफर के नाम पर लोगों को मिल रहा धोखा
इस वजह से बढ़े थे दाम
बता दें कि इसी महीने 14 सितंबर को सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी सऊदी अरामको के तेल संयंत्रों पर ड्रोन से हुए हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में 16 सितंबर को अचानक तकबरीन 20 फीसदी के उछाल साथ 71.95 डॉलर प्रति बैरल तक गया था। यह 28 साल बाद आई सबसे बड़ी एक दिनी तेजी थी।
ये भी पढ़ें— खुशखबरी: भारत के हाथ लगा ये बड़ा खजाना, अब नहीं खरीदना होगा ये सामान
हालांकि, कारोबार के आखिर में ब्रेंट का भाव 69.02 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था। कथित तौर हमले की जिम्मेदारी यमन के हूथी विद्रोहियों ने ली थी। एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट ने कहा कि संभव है कि अगले सप्ताह तेल के दाम में और नरमी देखने को मिले। ऐसे में भारत में पेट्रोल और डीजल की महंगाई से आने वाले दिनों में राहत मिलेगी।
हमले के बाद बढ़े तेल के दाम
अरामको पर हमले के बाद पेट्रोल के दाम दिल्ली में 2.37 रुपये, कोलकाता में 2.33 रुपये, मुंबई में 2.35 रुपये और चेन्नई में 2.50 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, डीजल इस हमले के बाद दिल्ली में 1.87 रुपये, कोलकाता में 1.88 रुपये, मुंबई में 1.99 रुपये और चेन्नई में दो रुपये लीटर महंगा हो गया है।
ये भी पढ़ें— 1 करोड़ से भरी कार! लबालब था नोटों से बैग, सच्चाई सामने आते ही मचा हड़कंप
उन्होंने कहा कि तेल के दाम में नरमी और घरेलू शेयर बाजार में आई तेजी से भारतीय करेंसी रुपये में भी डॉलर के मुकाबले मजबूती आई है, जिससे तेल के आयात बिल में कमी आएगी। ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि अब पेट्रोल और डीजल के दामों में तेजी से कमी देखने को मिल सकती है।