G-20 Summit 2023: जी-20 का सफल समापन, पीएम मोदी ने ब्राजील को सौंपी जी-20 की अध्यक्षता, वैश्विक निकायों में सुधार की मांग की
जो बाइडेन और शेख हसीना ने ली सेल्फी
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम मे एक साथ सेल्फी लेते हुए नजर आए।
पीएम मोदी ने अफ्रीकन यूनियन का किया स्वागत
पीएम नरेन्द्र मोदी ने अफ़्रीकन यूनियन का स्वागत करते हुए कहा कि अफ्रीकन यूनियन के शामिल होने से जी20 परिवार को मजबूती मिलेगी। हम ऐसी साझेदारी को मजबूत जो परिवार को मजबूत करे, जिससे धरती का सर्वांगिण निर्माण हो सके।
अफ्रीकी संघ को जी20 में सम्मिलित कर बड़ा कदम उठाया-अल्बर्टो फर्नांडीज
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति, अल्बर्टो फर्नांडीज ने एक एक न्यूज एजेंसी से बात कहरते हुए कहा कि, "मुझे लगता है कि भारतीय राष्ट्रपति ने अफ्रीकी संघ को G20 स्थाई सदस्य बनाकर एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि मैंने प्रस्ताव दिया है कि इस निर्णय के आधार पर, G20 में लैटिन अमेरिकी और कैरेबियाई राज्यों के समुदाय को भी शामिल करना चाहिए, जो अफ़्रीकी संघ जैसी ही स्थिति से गुजर रहा है।"
जी-20 शिखर सम्मेलन में घोषणा पर बनी आम सहमति
पीएम मोदी ने जी-20 के दूसरे सत्र की शुरुआत में सत्र को संबोधन के दौरान बधाई देते हुए कहा कि यह हमारी टीम की कड़ी मेहनत का नतीजा है कि दिल्ली में जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के लिए आम सहमति बन पाई। इसके बाद उन्होंने प्रस्ताव को अपनाने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने अपने मंत्रियों, शेरपा को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इनके कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि यह संभव हो सका।
जी-20 दूसरे शिखर सम्मेलन की शुरूात
जी-20 दूसरा शिखर सम्मेलन शुरू। इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी बात रखी।
पेट्रोलियम में इथेनाल मिश्रण को 20 प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रस्ताव
जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी नें कहा कि भारत नें पेट्रोलियम में इथेनाल मिश्रण को 20 प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। इसके अलावा उन्होंने समावेशी ऊर्जा परिवर्तन के लिए भारी निवेश की आवश्यकता बात करते हुए बताया कि ये विकसित देशों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक के साथ पीएम मोदी की बैठक
भारत में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के बीच द्विपक्षीय बैठक शुरू हुई है। दोनों ही देश बैठक में मुक्त व्यापार समझौते समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत करेंगे।
स्पेनिश मंत्री नादिया कैल्विनों संतामारिया बोले, आज की चर्चा बहुत महत्वपूर्ण रही
स्पेनिश मंत्री नादिया कैल्विनों संतामारिया ने कहा कि G-20 समिट के इस पहले सत्र में, जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए सहयोग करने और मिलकर काम करने की हमारी संयुक्त क्षमतका में बहुपक्षवाद और विश्वास को मजबूत करने का आह्वान किया गया है। आज सुबह की चर्चा बहुत महत्वपूर्ण रही।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों G-20 समिट में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंचे
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी आखिरकार दिल्ली में आयोजित जी20 समिट में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं। पीएम मोदी कल यानी कि रविवार 10 सितंबर को फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ वर्किंग लंच मीटिंग करेंगे।
द्विपक्षीय वार्ता का दौर शुरू
G20 शिखर सम्मेलन का पहला सेशन पूरा हो चुका है। पहला सत्र तय समय दोपहर 1:30 बजे ही खत्म हो गया। अब प्रधानमंत्री मोदी की द्विपक्षीय वार्ता का दौर शुरू हो गया है। सबसे पहले ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक के साथ वार्ता जारी है।