G-20 Summit 2023: जी-20 का सफल समापन, पीएम मोदी ने ब्राजील को सौंपी जी-20 की अध्यक्षता, वैश्विक निकायों में सुधार की मांग की
G20 डिनर में ना बुलाए जाने पर खड़गे का छलका दर्द
दिल्ली में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन के डिनर में शामिल होने के लिए ना बुलाए जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा, 'इस पर पहले ही प्रतिक्रिया दे चुके हैं। हमारी पार्टी ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। ये अच्छी राजनीति नहीं है।'
PM मोदी और मोहम्मद बिन सलमान करेंगे द्विपक्षीय वार्ता
सऊदी अरब के युवराज (वली अहद) मोहम्मद बिन सलमान अपने तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर भारत आए हैं। वह अपने भारत प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। वो रणनीतिक साझेदारी परिषद की नेतृत्व स्तर की पहली बैठक की सह-अध्यक्षता भी करेंगे। बता दें, बिन सलमान सऊदी अरब के प्रधानमंत्री भी हैं।
200 से ज्यादा प्रतिनिधियों को मिलेगा 'अशोक चक्र' का चांदी बैज
G20 समिट के 200 से अधिक प्रतिनिधियों को तेलंगाना में तैयार भारतीय प्रतीक 'अशोक चक्र' का चांदी बैज दिया जाएगा। करीमनगर हस्तशिल्प कल्याण सोसायटी को 4 महीने पहले तेलंगाना हस्तशिल्प विकास निगम के माध्यम से सिल्वर फिलीग्री के निर्माण का ऑर्डर मिला था।
ऋषि सुनक- हम बड़ी चुनौतियों के वक़्त मिल रहे
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, '15 साल पहले G20 नेता वित्तीय संकट (Financial Crisis) के बाद वैश्विक विकास को बहाल करने के लिए पहली बार एक साथ आए थे। हम भारी चुनौतियों के समय मिल रहे हैं। दुनिया एक बार फिर नेतृत्व के लिए G20 की ओर देख रही है। मेरा मानना है कि हम मिलकर इन चुनौतियों का समाधान कर सकते हैं।'
PM मोदी- ग्लोबल साउथ की आवाज मजबूत होगी
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, 'G20 परिवार के स्थायी सदस्य के रूप में अफ्रीकी यूनियन का स्वागत करते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इससे जी20 और मजबूत होगा। इसी के साथ, ग्लोबल साउथ की आवाज भी मजबूत होगी।'
PM मोदी- ग्लोबल साउथ की आवाज मजबूत होगी
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, 'G20 परिवार के स्थायी सदस्य के रूप में अफ्रीकी यूनियन का स्वागत करते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इससे जी20 और मजबूत होगा। इसी के साथ, ग्लोबल साउथ की आवाज भी मजबूत होगी।'
'वर्ल्ड इकोनॉमी, आतंकवाद से निपटने के लिए साथ चलने की आवश्यकता'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'वैश्विक अर्थव्यवस्था (Global Economy) में उथल-पुथल हो, नॉर्थ-साउथ का डिवाइड हो, ईस्ट-वेस्ट की दूरी हो, आतंकवाद (Terrorism) और साइबर सिक्योरिटी हो, स्वास्थ्य, ऊर्जा और जल सुरक्षा हो आने वाले समय के लिए हमें इन चुनौतियों के ठोस समाधान के लिए आगे बढ़ना होगा।'
PM मोदी की सीट के आगे पट्टी पर 'भारत' लिखा है
G20 शिखर सम्मेलन का आगाज हो चुका है। समिट की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन से हुई। प्रधानमंत्री मोदी की सीट के आगे वाली पट्टी पर 'भारत' लिखा है। इससे पहले तक बैठकों में इंडिया लिखा होता था।
कोमोरोस संघ के अध्यक्ष और AU अध्यक्ष ने ग्रहण किया स्थान
G20 का स्थायी सदस्य (Permanent member of G20) बनने पर कोमोरोस संघ के अध्यक्ष और अफ्रीकी संघ (AU) के अध्यक्ष अज़ाली असौमानी ने अपना स्थान ग्रहण किया। अफ्रीकन यूनियन के शामिल होते ही अब G20 को G21 कहा जाएगा।