G-20 Summit 2023: जी-20 का सफल समापन, पीएम मोदी ने ब्राजील को सौंपी जी-20 की अध्यक्षता, वैश्विक निकायों में सुधार की मांग की
अब G20 नहीं, G21 कहलाएगा
भारत के प्रयास से अफ्रीकन यूनियन को स्थाई सदस्यता मिल गई है। जिसके बाद G20 को G21 कहा जाएगा। भारत ने स्वयं को ग्लोबल साउथ (Global South) के लीडर के तौर पर स्थापित किया है। आपको बता दें, अफ्रीकन यूनियन (African Union) में 55 देश हैं। पीएम मोदी ने संबोधन में कहा, 'हमने प्रस्ताव रखा था कि अफ्रीकन यूनियन को जी20 की स्थायी सदस्यता दी जाए। विश्वास है कि इसमें आप सब की सहमति है। आप सबकी सहमति से आगे की कार्रवाई शुरू करने से पहले अफ्रीकन यूनियन को सदस्य के रूप में आमंत्रित करता हूं।'
PM मोदी- ये सबके साथ मिलकर चलने का वक़्त
प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में आयोजित G20 समिट में कहा, 'कोविड-19 के बाद विश्व में बहुत बड़ा संकट 'विश्वास के अभाव' का आया। युद्ध ने 'ट्रस्ट डेफिसिट' (Trust Deficit) को और गहरा किया। उन्होंने कहा, जब हम कोविड को हरा सकते हैं तो आपसी अविश्वास के तौर पर आए संकट को भी परास्त कर सकते हैं। हम सब मिलकर ग्लोबल ट्रस्ट डेफिसिट (Global Trust Deficit) को एक विश्वास और एक भरोसे में बदलें। ये सबके साथ मिलकर चलने का समय है। पीएम ने कहा, 'सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास' का मंत्र हम सब के लिए पथ प्रदर्शक बन सकता है। भारत की G20 प्रेसीडेंसी देश के भीतर और देश के बाहर INCLUSION का सबका साथ का प्रतीक बन गई है।'
G20 सम्मेलन के उद्घाटन पर बोले पीएम मोदी
राजधानी दिल्ली में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन का आज से आगाज हुआ। G20 समिट के उद्घाटन भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले मोरक्को में आए विनाशकारी भूकंप पर दुख जताया। उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत किया। पीएम मोदी ने कहा, 'ढाई हजार साल पहले भारत की भूमि ने पूरे विश्व को ये संदेश दिया था कि मानवता का कल्याण और सुख, सदैव सुनिश्चित किया जाए। इसी संदेश को याद कर G20 की शुरुआत करें। उन्होंने कहा, ये वो समय है जब वर्षों पुरानी चुनौतियां हमसे नए समाधान मांग कर रही हैं।
G20 Summit में ये नेता कर रहे शिरकत:
- अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden)
- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak)
- जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida)
- चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग (China's Prime Minister Li Qiang)
- रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (sergei lavrov)
- इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी
- कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो (justin trudeau)
- फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron)
- ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese)
- जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज (olaf scholz)
- दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल (eun suk yeol)
- दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा (Cyril Ramaphosa)
- तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन (tayyip erdogan)
- बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina)
- मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ (Pravind Kumar Jagannath)
- अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज (Alberto Fernandez)
- कोमोरोस के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष अजाली असौमानी (Ajali Asoumani)
- ओमान के उप प्रधानमंत्री सैय्यद फहद बिन महमूद अल सैद
- मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी (abdel fatah al-sisi)
- संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान
- संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस (antonio gutares)
- अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा
- विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा
भारत का ध्यान G20 को G21 बनाने पर
मीडिया में ख़बरें हैं कि, भारत का मुख्य ध्यान जी20 को जी21 बनाने पर है। अफ्रीकी देश के ग्रुप को भी इसमें शामिल किया जा सकता है। प्रधानमंत्री मोदी अफ्रीकी देश के ग्रुप को फोर्मली ज्वाइन करने पर बात करेंगे। अगर, ऐसा होता है तो G20 बढ़कर इस बार G21 हो जाएगा।
स्पेन के राष्ट्रपति नहीं आए
स्पेन की वित्त मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस (Jose Manuel Alberes) भारत मंडपम पहुंचीं। भारत आने से पहले स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज (Spanish President Pedro Sanchez) कोरोना संक्रमित हो गए। उनकी जगह वाइस प्रेसिडेंट नादिया कैल्विनो सांतामारिया और विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस G20 समिट में शामिल हो रहे हैं।
दोपहर बाद होगी जापान से द्विपक्षीय वार्ता
शनिवार दोपहर जापान से भारत की द्विपक्षीय बातचीत होगी। सुरक्षा सहयोग, रूस-यूक्रेन मुद्दे (Russia-Ukraine issue) पर दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बातचीत हो सकती है। इस दौरान QUAD के जरिये चीन पर लगाम लगाने पर भी बात हो सकती है। इसके अतिरिक्त,आतंकवाद तथा खुफिया सूचनाओं का लेन-देन भी प्रमुख मुद्दा है।
प्रधानमंत्री ने मेहमानों का गर्मजोशी से किया स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना (Sheikh Hasina), मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ (Pravind Jugnauth), मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी (Abdel Fattah Al-Sisi), नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुटे, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres), विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा (Ajay Banga), विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेब्रेयेसस, ओईसीडी (आर्थिक सहयोग और विकास संगठन) के महासचिव माथियास कॉर्मन (Mathias Corman), इवेला-विश्व व्यापार संगठन के महानिदेशक के नगोजी ओकोन्जो, कोमोरोस के राष्ट्रपति, अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष अज़ाली असौमानी (Azali Assoumani), ओमान वीसी असद बिन तारिक बिन तैमुर अल सईद का गर्मजोशी से स्वागत किया।
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस पहुंचे भारत
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (mohammed bin salman) भी दिल्ली पहुंच गए हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने उनका स्वागत किया।