गाजा तूफान ने तमिलनाडु में मचार्इ तबाही, राहत और बचाव कार्य जोरों पर

Update:2018-11-17 09:44 IST

नईदिल्ली: गाजा तूफान ने एक बार फिर तमिलनाडु को हिला कर रख दिया।पेड़, मकान , फसल को तहस नहस करते हुए गाजा तूफान नागापट्टनम, तिरुवरुर, कराइकल, त्रिची और वेदारण्यम में कई जगहों पर व्यापक तबाही मचायी। तंजौर जिले में तूफान के कारण केले के फसल को नुकसान पहुंचा है। तूफान और तेज बारिश के कारण अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल तूफान केरल की तरफ मुड़ गया है। मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवातीय तूफान के पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले छह घंटे में कमजोर पड़ने की संभावना है।



गाजा ने तमिलनाडु की बुनियादी सुविधाओं पर ऐसा कहर बरपाया कि करीब 110 किलो प्रति घंटा की स्पीड वाले गाजा तूफान के कारण राज्य के कई जिलों में करीब 13 हजार ट्रांसफॉर्मर गिर गए जबकि 5 हजार से ज्यादा पेड़ उखड़ गए।

यह भी पढ़ें .......गाजा तमिलनाडु तट से टकराया, राहत शिविरों में भेजे गए 76 हजार लोग

मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी ने कहा था कि सरकार युद्धस्तर पर काम कर रही है।विपक्षी नेता के एमके स्टालिन ने भी तमिलनाडु आपदा प्रबंधन के प्रयासों की सराहना किया है, साथ ही अनुरोध किया कि पुनर्वास कार्यक्रम को भी तेजी से चलाया जाए।

यह भी पढ़ें ......चक्रवात तूफान गाजा पहुंचा तमिलनाडु, भारतीय नौसेना ने जारी किया हाई अलर्ट

मौसम विभाग की सूचना से तैयारियों का मौका मिला

मौसम विभाग ने तूफान के बारे में पहले ही आगाह कर दिया था कि जिससे तमिलनाडु सरकार को इस आपदा से बचने की तैयारी करने का मौका मिल गया।

यह भी पढ़ें .......अमेरिका में तूफान ‘माइकल’ ने मचाई तबाही, 17 मरे

राहत और बचाव कार्य के लिए राज्स सरकार ने 471 रिलीफ केंद्र बनाए

तमिलनाडु सरकार ने तूफान के स्तर को देखते हुए 471 रिलीफ केंद्र बनाए जिसमें 81,948 पीड़ित लोगों को रखा गया है। इसके अलावा 216 मेडिकल टीम भी बनाई गई, साथ में 405 एंबुलेंस को स्टैंडबाई के रूप में तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें ......भयावह तूफान तितली ने ओडिशा, आंध्र को पार किया, तीन लाख प्रभावित

मुआवजे की घोषणा

तूफान के कारण मारे गए 13 लोगों के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 10-10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को राहत कोष से 1-1 लाख रुपए दिए जाएंगे। वहीं मामूली रूप से घायल लोगों को 25-25 हजार रुपए दिए जाएंगे।

Tags:    

Similar News