गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद के रहने वाले नदीम नामक एक व्यक्ति ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गोली मारने की धमकी दी है। लोनी के BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।
रमजान, ईद के साथ आतंकियों के अच्छे दिन खत्म, शुरू हुआ सफाया आपरेशन
आरोपी ने बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के एक फेसबुक पोस्ट पर की गई टिप्पणी में यह धमकी दी। नदीम खान नाम के किसी शख्स ने बीजेपी नेता के फेसबुक पोस्ट पर प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं आरोपी नदीम खान ने अपनी अगली टिप्पणी में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' भी लिखा और एक अन्य टिप्पणी की , जिसमें अपना मोबाइल नंबर शेयर किया है और लिखा है कि वह किसी से नहीं डरता।
रेल, सड़क हादसों में घायल की मदद करेगा ‘हेल्प मी डियर’ ऐप
नंदकिशोर गुर्जर ने पिछले गुरुवार 14 जून को अपने फेसबुक पेज पर सुबह 9:10 बजे साइकिल चलाते हुए अपनी दो तस्वीरें और दो वीडियो पोस्ट किए हैं। उन्होंने इन तस्वीरों के साथ सिर्फ 'गुड मॉर्निंग' भर लिखा था।
इसी पोस्ट पर आरोपी नदीम खान ने धमकी भरी टिप्पणी करते हुए प्रधानमंत्री को गोली मारने की बात लिखी। नदीम खान लिखता है, 'पाकिस्तान जिंदाबाद. जब चाहे मिल लेना, डरता नहीं हूं किसी से। किसी से पूछ भी लेना अशोक विहार में रहता हूंं
बीजेपी नेता की शिकायत पर लोनी थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है ओर आरोपी की तलाश की जा रही है ।