ताजा खबर! रुपए में आई गिरावट, उच्चतम स्तर पर सोने का भाव, इस वजह से आया उछाल

अमेरिका-ईरान के बीच जारी युद्ध संकट से भारत में सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। सोने की कीमतों में उछाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को अमेरिका का इराक की राजधानी बगदाद में गए हमले के बाद से ही पश्चिमी एशिया में तनाव के हालात है।

Update:2020-01-06 21:49 IST

नई दिल्ली: अमेरिका-ईरान के बीच जारी युद्ध संकट से भारत में सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। सोने की कीमतों में उछाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को अमेरिका का इराक की राजधानी बगदाद में गए हमले के बाद से ही पश्चिमी एशिया में तनाव के हालात है। इस तनाव के चलते दुनिया भर के निवेशकों का रुख सेफ हैवन समझे जाने वाले सोने की तरफ हो गया है। यही कारण है कि भारत में सोने के भाव में तेजी देखने को मिल रही। इस तनाव से भारतीय रुपये में भारी गिरावट है और इसका सीधा असर सोने की कीमतों में वृद्धि है।

अब बाजार में सोने का भाव 7 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, वहीं प्लेटिनम की कीमतें 2000 डॉलर प्रति औंस के पार चला गई हैं। पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच लोगों ने सुरक्षित निवेश विकल्प की ओर अपना रुख किया। इससे सोना 857 रुपये उछलकर 40,969 रुपये प्रति डॉलर हो गया।

यह पढ़ें...अभी-अभी यहां हुआ भयानक भूस्खलन, कई वाहन फंसे, आफत में सैकड़ों लोग की जान

 

सोना अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। सोमवार को सोने में 720 रुपये का उछाल आया है। इस उछाल से अब 10 ग्राम सोने की कीमत 41,730 रुपये हो गई है। सोना पिछले सत्र में 41,010 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोने के साथ ही चांदी की कीमत में भी बंपर उछाल दर्ज किया गया है।चांदी में सोमवार को 1,105 रुपये की तेजी आई है। इस तेजी से अब एक किलोग्राम चांदी की कीमत 49,430 रुपये हो गयी है। पिछले सत्र में चांदी 48,325 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। ।वैश्विक स्तर की बात करें, तो सोना बढ़त के साथ 1,575 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी बढ़त के साथ 18.34 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

पश्चिमी एशिया में तनाव के चलते अन्य मुद्राओं की तरह ही भारतीय रुपये में भी भारी गिरावट आई है। रुपये में गिरावट का सीधा असर सोने के भाव में बढ़त के रूप में दिख रहा है। क्रूड ऑयल में भारी तेजी के कारण रुपये में गिरावट आ रही है। रुपया सोमवार को एक डॉलर के मुकाबले करीब 25 पैसे की गिरावट के साथ ट्रेंड कर रहा था। वहीं, सोमवार सुबह रुपया डॉलर के मुकाबले 31 पैसे की गिरावट के साथ 72.11 पर ट्रेंड कर रहा था।

यह पढ़ें...अमेरिका और ईरान में युद्ध! अभी-अभी पाकिस्तान ने कर दिया ये बड़ा ऐलान

इधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर शीर्ष सेना के कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या की प्रतिक्रिया में अगर तेहरान ने कोई बदले की कार्रवाई की तो उसका मुंहतोड़ जबाव दिया जायेगा।वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना 1.67 फीसदी की तेजी के साथ 1,578.40 डॉलर प्रति औंस हो गया।कमजोर रुपये, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में तेजी से घरेलू बाजार में समर्थन मिल रहा है।’ वैश्विक बाजार में भी सोना बढ़कर 1,575 डॉलर प्रति औंस और चांदी 18.34 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गई। कॉमेक्स पर सोने की कीमतों में 2.3 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई।

Tags:    

Similar News