नहीं कम हो रहा है सरकारी बंगले का 'मोह', 80 से ज्यादा पूर्व सांसद जमाये बैठे हैं कब्जा
दिल्ली के लुटियन्स जोन में 80 से ज्यादा सांसदों ने लोकसभा के एक पैनल से कड़ी चेतावनी मिलने के बाद भी आधिकारिक बंगले खाली नहीं किए हैं। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
नई दिल्ली: दिल्ली के लुटियन्स जोन में 80 से ज्यादा सांसदों ने लोकसभा के एक पैनल से कड़ी चेतावनी मिलने के बाद भी आधिकारिक बंगले खाली नहीं किए हैं।
सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोक आवास (अनाधिकृत कब्जा खाली कराना) अधिनियम के तहत सरकार इन पूर्व सांसदों पर कार्रवाई करने पर विचार कर रही है।
ये भी पढ़ें...सांसद क्या मात्र अनमोल रत्न बन कर रह गए?
लोकसभा आवास समिति उठाने जा रही है ये बड़ा कदम
सीआर पाटिल के नेतृत्व में लोकसभा आवास समिति ने 19 अगस्त को करीब 200 पूर्व सांसदों को एक सप्ताह के भीतर बंगला खाली करने का आदेश दिया और ऐसा नहीं होने पर 3 दिन के भीतर बिजली, पानी और गैस कनेक्शन काटने का आदेश दिया था।
सूत्रों ने बताया, ‘समिति के आदेश के बाद ज्यादातर पूर्व सांसदों ने आधिकारिक बंगले खाली कर दिए लेकिन 82 पूर्व सांसदों ने अब भी मौजूदा सूची के मुताबिक बंगला खाली नहीं किया है।’ लोकसभा आवास समिति के सूत्रों के मुताबिक यह अस्वीकार्य है और इस तरह के पूर्व सांसदों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें...लोकसभा: गृहमंत्री अमित शाह- Pok और अक्साई चीन भी हमारे एजेंडे में है।
एक महीने के भीतर खाली करना होता है बंगला
एक अन्य सूत्र के मुताबिक संसद के इन पूर्व सदस्यों को नोटिस भेजा जा रहा है और उन्हें बंगला खाली करने का आदेश किया जा रहा है। सूत्रों ने बताया, ‘जैसे ही खाली कराने का आदेश पारित हो जाएगा उनके बंगलों की बिजली, पानी और खाना बनाने वाली गैस का कनेक्शन काट दिया जाएगा।’
नियम के अनुसार पूर्व सांसदों को संबंधित बंगला लोकसभा भंग होने के एक महीने के भीतर खाली करना पड़ता है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 16वीं लोकसभा 25 मई को भंग कर दी थी।
लोकसभा में पहले ही पारित हो चुका है बिल
सरकारी आवासों को अवैध कब्जों से मुक्त कराने के लिए लोकसभा में विधेयक काफी समय पहले ही पारित हो चुका है। सदन ने सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों, सांसदों आदि के आवंटन के लिए बने आवासों को अनधिकृत कब्जे से मुक्त कराने संबंधी विधेयक को मंजूरी दे दी है।
निचले सदन में ‘सरकारी स्थान (अप्राधिकृत अधिभोगियों की बेदखली) संशोधन विधेयक, 2019’ पर चर्चा का जवाब देते हुए आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि यह संशोधन विधेयक उन सरकारी आवासों को लेकर है, जो सांसदों और अफसरों को आवंटित होते हैं।
ये भी पढ़ें...असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में कहा, आजम खान पर फैसला लें स्पीकर