नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कस्बे में बुधवार को एक सात साल की बच्ची के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। आरोप है कि सेल टैक्स में तैनात एक सिपाही ने घर के बाहर खेल रही बच्ची को 10 रुपए का नोट दिखाकर कमरे में बुलाया और रेप किया।
जब इसकी जानकारी परिजनों और पड़ोसियों को हुई तो उन्होंने ड्यूटी से लौटे सिपाही को दबोचा और उसकी जमकर धुनाई की। काफी पिटाई के बाद आरोपी सिपाही को पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बता दें, कि पीड़ित बच्ची के पिता का निधन हो चुका है। उसकी मां नौकरी कर अपने पांच बच्चों का पेट पालती है। बच्ची के घर से करीब आधे किलोमीटर की दूरी पर उसके अन्य रिश्तेदार रहते हैं।
सिपाही सेल टैक्स ऑफिस में है तैनात
बताया जा रहा है कि पीड़ित बच्ची के घर के पास रहने वाली उसकी मामी के पड़ोसी के मकान में पहली मंजिल पर आरोपी सिपाही सुभाष सिंह रहता है। वह चंदौली के कैथी थाना क्षेत्र स्थित बलुआघाट का रहने वाला है। आरोपी सिपाही नोएडा स्थित सेल टैक्स ऑफिस में तैनात है।
उल्टे पड़ोसियों को ही धमकाने लगा
बुधवार को भी बच्ची की मां और मामी हर दिन की तरह काम पर गई थीं। बच्ची अपने तीन साल के भाई के साथ मामी के घर उनके बच्चों के साथ खेल रही थी। परिजनों का कहना है कि इस दौरान सिपाही कमरा बंद कर बच्ची के साथ हैवानियत करने लगा। सिपाही के पड़ोस में रहने वाले लोगों ने बच्ची की आवाज सुन दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन सिपाही उल्टे उन्हें ही धमकाने लगा। युवकों ने मकान मालिक को बुलाकर दरवाजा खुलवाया और बच्ची तथा उसके भाई को कमरे से बाहर निकाला। इतने में आरोपी वहां से भाग गया।
यौन उत्पीड़न और पॉक्सो ऐक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज
सूरजपुर थाना के एसएचओ अखिलेश प्रधान ने कहा, कि 'परिजनों की तहरीर पर यौन उत्पीड़न और पॉक्सो ऐक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। बच्ची का मेडिकल कराया गया है। इसमें आरोपों की पुष्टि हुई है।'