पुलवामा में ग्रेनेड हमले में जवान घायल,आतंकवादियों की तलाश जारी
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलवामा शहर में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये तैनात सुरक्षाकर्मियों पर शनिवार दोपहर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका।
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा शहर में शनिवार को आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में सुरक्षा बल का एक जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलवामा शहर में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये तैनात सुरक्षाकर्मियों पर शनिवार दोपहर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका।
ये भी देखें: 5जी नेटवर्क वाला दुनिया का पहला जिला बना शंघाई, 4G से 100 गुना तेज होगी स्पीड
उन्होंने कहा कि ग्रेनेड विस्फोट में जवान को मामूली चोट आयी है।
इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है और आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी गयी है।
(भाषा)