कल लोकसभा में पेश होगा GST संविधान संशोधन विधेयक, कांग्रेस ने किया व्हिप जारी

लोकसभा में सोमवार को जीएसटी संविधान संशोधन विधेयक पेश किया जाएगा। इसी को देखते हुए कांग्रेस ने अपने सभी सांसदों को सदन में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है।

Update: 2016-08-07 10:52 GMT

नई दिल्ली : लोकसभा में सोमवार को जीएसटी संविधान संशोधन विधेयक पेश किया जाएगा। इसी को देखते हुए कांग्रेस ने अपने सभी सांसदों को सदन में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है।

संशोधनों के साथ विधेयक का समर्थन करेगी

इस संबंध में कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 'हमारी पार्टी ने विधेयक का समर्थन किया है। सरकार के लिए किसी तरह से कर की अधिकतम दर तय करना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, हम संविधान संशोधन विधेयक का समर्थन कर रहे हैं। जीएसटी देश के लिए महत्वपूर्ण है। पार्टी संशोधनों के साथ विधेयक का समर्थन करेगी जिन्हें लेकर सत्तारूढ़ पार्टी ने हमें आश्वस्त किया है।'

सिंधिया ने दी जानकारी

गौरतलब है कि बीते बुधवार को 122वें संविधान संशोधन विधेयक को राज्यसभा में पारित किया गया था। इसमें देश में एक कर प्रणाली के रूप में जीएसटी लागू करने के लिए संविधान में संशोधन किया जा रहा है। कांग्रेस सांसद सिंधिया ने बताया, ‘हमने अपनी पार्टी के सभी लोकसभा सदस्यों की सदन में मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए व्हिप जारी किया है।'

यूपीए ने 2011 में ही पेश किया था विधेयक

ज्योतिरादित्य सिंधि‍या ने कहा, ‘यूपीए सरकार में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने अपने बजट भाषण में देशभर में एक कर प्रणाली की अवधारणा की बात की थी। उसके बाद 2011 के बजट सत्र में सरकार ने जीएसटी पर संविधान संशोधन विधेयक पेश किया, लेकिन बीजेपी चार साल तक आम-सहमति नहीं बना सकी। इसका नतीजा हुआ कि विधेयक निष्प्रभावी हो गया।'

Tags:    

Similar News