Gujarat civic poll results : bjp 44 सीटें, Congress का 27 पर कब्जा, मतगणना जारी

भाजपा ने जीती 44 सीटें, कांग्रेस का 27 पर कब्जा, मतगणना जारीगुजरात की 74 नगरपालिकाओं के लिए हुए मतदान के नतीजों पर मतगणना जारी है। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हुई थी। अब तक राज्य में 75 नगरपालिकाओं में से बीजेपी ने 44;

Update:2018-02-19 17:32 IST
Gujarat civic poll results : bjp 44 सीटें, Congress का 27 पर कब्जा, मतगणना जारी

गुजरात: भाजपा ने जीती 44 सीटें, कांग्रेस का 27 पर कब्जा, मतगणना जारीगुजरात की 74 नगरपालिकाओं के लिए हुए मतदान के नतीजों पर मतगणना जारी है। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हुई थी। अब तक राज्य में 75 नगरपालिकाओं में से बीजेपी ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि 27 नगपालिकाओं पर कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है।

इस बार के नतीजों में बीजेपी ने 15 नगरपालिका कांग्रेस ने छीन ली है। नतीजों में 44 नगरपालिका में बीजेपी तो वहीं 27 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। 3 नगरपालिका में निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। अमरेली की 3 में दो नगरपालिका में बीजेपी ने जीत दर्ज की है वहीं कांग्रेस के खाते में एक नगरपालिका गई है।

इस चुनाव में बीजेपी को जीत तो मिली लेकिन यह जीत पिछली जीत की तुलना में नुकसान भरी रही।पिछली बार बीजेपी ने 75 नगरपालिका में से 59 में सत्ता पर थी लेकिन इस बार उसे मात्र 43 नगरपालिका से संतोष करना पड़ रहा है।

गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद निकाय के लिए 17 फरवरी को 74 नगरपालिकाओं, दो जिला पंचायत, 17 तालुका पंचायत और करीब 1400 ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्ण वोटिंग संपन्न हुई थी. दाहोद में सबसे ज्यादा 76.67 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं राजकोट में सबसे कम 50.17 प्रतिशत मतदान हुआ था।

 

Tags:    

Similar News