Kolkata Rape Murder Case: संजय रॉय को फांसी हो, ममता बनर्जी ने 24 घंटे के अंदर खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या मामले में दोषी संजय रॉय को कल उम्रकैद की सजा हो गई है।;

Newstrack :  Network
Update:2025-01-21 13:37 IST

Kolkata Rape Murder Case

Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कल मेडिकल हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या मामले को लेकर कल सियालदह कोर्ट में फैसला सुनाया गया। जहाँ अदालत ने दोषी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा दी है। लेकिन जैसे ही कोर्ट की तरफ से फैसला आया उसके 24 घंटे के अंदर ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हाईकोर्ट पहुँच गई। जहाँ उन्होंने संजय रॉय के लिए फांसी की मांग की है।

बता दें कि बीते दिन सियालदह कोर्ट की तरफ से फैसला सुनाते वक्त यह कहा गया था कि यह Rarest of Rare मामला नहीं है इसीलिए इसमें फांसी की सजा नहीं दी जा सकती। जिसपर आज बयान देते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि मै ये देखकर हैरान हूं कि कोर्ट के फैसले में पाया गया है कि यह Rarest of Rare मामला नहीं है। मुझे पूरा यकीन है कि यह Rarest of Rare मामला है, जिसके लिए सजा-ए-मौत की जरूरत है। 

हाईकोर्ट पहुंची ममता बनर्जी 

आरजी कल मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या मामले में दोषी संजय रॉय को उम्रकैद मिलते ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाईकोर्ट का रुख किया है। दोषी संजय रॉय पर फैसला सुनने वाली निचली अदालत के आदेश के खिलाफ बंगाल सरकार ने हाईकोर्ट में अपील की है। जहाँ उन्होंने संजय रॉय के लिए फांसी की मांग की है। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि दोषी को आजीवन कारावास की सजा दे रहे है वो पैरोल लेकर बाहर आ सकता है। बता दें कि जैसे ही कल कोर्ट की तरफ से फैसला आया मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कोलकाता पुलिस दोषी के लिए मृत्युदंड सुनिश्चित करती, लेकिन जांच को सीबीआई के हवाले कर दिया गया था। 

बता दें कि सीएम ममता बनर्जी ने एक मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं सजा से सहमत नहीं हूं। हम सभी ने मौत की सजा की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। मामला हमसे जबरन छीन लिया गया। अगर यह (कोलकाता) पुलिस के पास होता, तो हम सुनिश्चित करते कि उसे मौत की सजा मिले। 

Tags:    

Similar News