राजस्थान के अन्य जिलों में फैला गुर्जर आंदोलन, ट्रेन-बस हुई बंद
सवाई माधोपुर से शुरू हुआ गुर्जरों का आंदोलन सीकर, दौसा, झुंझुनूं, बूंदी और टोंक तक फैल गया है। जयपुर में 200 और अजमेर में 14 रोडवेज बसों का संचालन नहीं हुआ। 26 ट्रेनें रद्द हैं। 10 से अधिक ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं।;
जयपुर : सवाई माधोपुर से शुरू हुआ गुर्जरों का आंदोलन सीकर, दौसा, झुंझुनूं, बूंदी और टोंक तक फैल गया है। जयपुर में 200 और अजमेर में 14 रोडवेज बसों का संचालन नहीं हुआ। 26 ट्रेनें रद्द हैं। 10 से अधिक ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं।
सोमवार देर रात सीएम अशोक गहलोत ने मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक समेत बैठक कर गुर्जर आंदोलन की रोकथाम और समाधान पर चर्चा की।
ये भी देखें : देश के भविष्य से खिलवाड़: शिक्षामित्र के घर था फंक्शन, तो बच्चों से ढुलवाई कुर्सियां
राज्य मानवाधिकार आयोग ने कहा, आमजन में भय का माहौल है। सरकार रेल और सड़क मार्ग खुलवाने के लिए उचित कार्रवाई करे। सरकार बताए कि वर्तमान में आंदोलन में शामिल लोगों पर कितने केस दर्ज हैं। इनमें से कितनों पर दंडात्मक कार्रवाई हुई।
आयोग ने कहा, वापस लिए गए केस दोबारा शुरू करने के लिए कोई कानून है या नहीं।
ये भी देखें : ‘मेरा परिवार भाजपा परिवार’ अभियान: CM ने कार्यकर्ता अभिषेक के घर फहराया पार्टी का झंडा
गौरतलब है कि गुर्जर आंदोलनकारियों पर पिछले 13 वर्षों में 755 केस दर्ज किए गए। इनमें से 233 सरकार ने वापस ले लिए, 162 में पुलिस ने एफआर लगा दी। 8850 को आरोपी बनाया गया।
गुर्जर आरक्षण आंदोलन संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष भूरा भगत कहते हैं, सरकार का प्रतिनिधिमंडल सकारात्मक जवाब देने की बात कह कर गया था, लेकिन अब तक कोई संदेश नहीं आया। ऐसे में अब गुर्जर समाज को अपना आंदोलन तेज करना होगा।