H3N2 Virus: H3N2 वायरस का बढ़ रहा कहर, अब तक हुई 9 मौतें, महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित

H3N2 Virus: गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक जैसे राज्यों से संक्रमित मरीजों की मौत की खबरें आ चुकी हैं। देशभर में H3N2 इन्फ्लूएंजा से मरने वालों की तादात बढ़कर 9 हो गई है।

Update:2023-03-16 14:32 IST
H3N2 Influenza (PHOTO: social media )

H3N2 Virus: तीन साल बाद कोरोना महामारी के खतरे से उबरने के बाद एक नए वायरस ने सिर उठाना शुरू कर दिया है। H3N2 इन्फ्लूएंजा का प्रकोप तेजी से देश में फैल रहा है। गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक जैसे राज्यों से संक्रमित मरीजों की मौत की खबरें आ चुकी हैं। देशभर में H3N2 इन्फ्लूएंजा से मरने वालों की तादात बढ़कर 9 हो गई है। हालांकि, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 3 लोगों की मौत इस संक्रमण से हुई है।

डॉक्टर्स की मानें तो H3N2 इन्फ्लूएंजा से सबसे अधिक प्रभावित बच्चे और बुजुर्ग हो रहे हैं। पिछले दो दिनों में गुजरात और महाराष्ट्र में तीन मौतें हो चुकी हैं। 14 मार्च को वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में भर्ती 58 वर्षीया एक महिला ने दम तोड़ दिया था। इसके बाद कल यानी 15 मार्च को महाराष्ट्र के अहमदनगर और नागपुर से एक- एक मौत की खबर आई। डॉक्टर्स के मुताबिक, इन्फ्लूएंजा के अधिकतर मरीजों में एक जैसे लक्षण हैं। जैसे खांसी, बुखार, गले में खराश, नाक से पानी और शरीर में दर्द शामिल है।

महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित, सीएम करेंगे बैठक

H3N2 इन्फ्लूएंजा का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र में देखा जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राज्य में अब तक वायरस के 352 मामले सामने आ चुके हैं। मुंबई में H3N2 के 4 और H1N1 के 28 मरीज अस्तपताल में भर्ती हैं। ज्यादातर संक्रमित बच्चे या बुजुर्ग हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में गुरूवार को एक उच्चस्तरीय बैठक होने जा रही है, जिसमें डिप्टी सीएम देवेंद्र फडनवीस और स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत भी शामिल होंगे।

स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने बताया कि महाराष्ट्र के अस्पतालों में भर्ती इन्फ्लूएंजा के ज्यादातर मरीज खतरे से बाहर हैं और उनका बेहतर इलाज चल रहा है। उन्होंने लोगों से नहीं घबराने की अपील की है। सावंत ने कहा कि H3N2 इन्फ्लूएंजा कोई जानलेवा वायरस नहीं है, इसे ठीक किया जा सकता है। राज्य के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है।

इस राज्य में स्कूलों को किया गया बंद

H3N2 इन्फ्लूएंजा के बढ़ते कहर ने लोगों में खौफ को बढ़ा दिया है। कोरोना से मिलते-जुलते लक्षण के कारण लोगों में इसे लेकर काफी भय देखा जा रहा है। इस वायरस ने ऐसे समय में दस्तक दी है, जब देश एक तरह से कोरोना वायरस से उबर चुका था। बच्चे और बुजुर्ग इस वायरस के चपेट में तेजी से आ रहे हैं। इसे देखते हुए पुडुचेरी में स्कूल 16 मार्च से 26 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं।

यूपी में भी H3N2 इन्फ्लूएंजा को लेकर अलर्ट

केंद्र से एडवाइजरी जारी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने H3N2 इन्फ्लूएंजा को लेकर यूपी में भी गाइडलाइन जारी कर दिया है। इन्फ्लूएंजा से संक्रमित मरीजों की ऑक्सीजन लेवल की निगरानी करने की बात कही गई है। 90 से अधिक ऑक्सीन लेवल गिरने पर तत्काल मरीज को भर्ती करने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के साथ H3N2 इन्फ्लूएंजा को लेकर बैठक की। इस दौरान उन्होंन सभी जिलों में संक्रमितों के बेहतर उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही लोगों में इसे लेकर जागरूकता लाने के लिए अभियान चलाने को भी कहा।

सीएम योगी ने अस्पतालों में 10-10 बेड के आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वायरस की जांच के लिए जिन 13 लैब की व्यवस्था की गई है, वहां किसी भी चीज की कमी नहीं होनी चाहिए। स्वास्थय विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कराया जाए।

Tags:    

Similar News