बलात्कारी बाबा की 'बिटिया' को 6 दिन की पुलिस रिमांड, निकले हनीप्रीत के आंसू

रेप केस के आरोपी राम रहीम की राजदार और सबसे करीबी मानी जाने वाली हनीप्रीत को कुछ ही देर में पंचकूला कोर्ट में पेश किया जाएगा। इ;

Update:2017-10-05 12:01 IST

पंचकूला: रेप केस के आरोपी राम रहीम की राजदार और सबसे करीबी मानी जाने वाली हनीप्रीत की पंचकूला कोर्ट में पेशी चल रही है। इस दौरान कोर्ट के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

हनीप्रीत को 6 दिन की पुलिस रिमांड मिली है। कोर्ट में पेशी के दौरान हनीप्रीत अपने आंसू नहीं रोक पाई और रोने लगी। जानकारी के मुताबिक़ हनीप्रीत के वकील के अनुसार पुलिस ने उसकी 14 दिन की रिमांड मांगी थी। बता दें कि पिछले 38 दिनों से गायब चल रही हनीप्रीत को कल (3 अक्टूबर) पंजाब के जिरकपुर से मोहाली पुलिस ने गिरफ्तार किया था।उसपर देशद्रोह और हिंसा के आरोप हैं।

डिप्रेशन में हनीप्रीत- वकील

- हनीप्रीत के वकील की माने तो वो अभी डिप्रेशन में है।

- वो बात बात पर एक ही बात कह रही है कि राम रहीम बेगुनाह है। उसके जेल जाने से वो पूरी अकेली पड़ गई है।

 

 

Tags:    

Similar News