कोरोना: स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- पिछले 24 घंटे में 92 नए मामले, कुल 1071 संक्रमित

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 92 नए मामले सामने आए हैं।

Update:2020-03-30 17:07 IST

नई दिल्ली: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। भारत में भी कोरोना की दहशत मची है। कोरोना वायरस की भारत में स्थिति को लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन करते हुए बताया कि देश में अब तक कोविड-19 1071 मामले सामने आए है।

भारत में अब तक 1071 मामले

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 92 नए मामले सामने आए हैं। और चार लोगों की इस जानलेवा वायरस से मौत हुई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1071 है और अब तक इस वायरस से 29 लोगों की जान जा चुकी है।

ये भी पढ़ें- बरेली में छिड़ी जंग, माया-प्रियंका बोली- जितनी भी निन्दा की जाए कम है

सचिव ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास मंत्रालय ने देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में चिकित्सा उपकरण और आपातकालीन सामानों की आपूर्ति के लिए विशेष कार्गो उड़ानें चलाने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।

पंजाब में कोरोना से तीसरी मौत

भारत में कोरोना का कहर लगातार जारी है। भारत में आज भी पंजाब राज्य में कोरोना से एक मौत अभी थोड़ी देर पहले भी हुई है। पंजाब के मोहाली जिले के नया गांव में सोमवार सुबह पॉजिटिव मिले 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है। यह व्यक्ति पिछले छह दिनों से पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन था।

ये भी पढ़ें- लाल निशान पर शेयर बाजार: कोरोना ने किया का बुरा हाल, 1213 अंक लुढ़का

सोमवार सुबह ही उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अब नया गांव को सील कर दिया गया है। पंजाब में ये कोरोना से तीसरी मौत है। प्रदेश में अब महामारी से ग्रस्त मरीजों की संख्या 39 है।

यूपी में सिर्फ 72 मामले

उत्‍तर प्रदेश की बात करें तो अब तक 2430 लोगों की जांच हो चुकी है। जिनमें 72 में कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है। जबकि 2305 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। 53 नमूनों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। जिन 72 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयीं हैं उनमें 14 मरीज ठीक होकर अस्‍पताल से जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें- बेरोजगारों को बड़ा तोहफा, जल्द खाते में आएगी सैलरी

प्रदेश में अब तक मिल चुके 72 पॉजिटिव मरीजों में सबसे ज्‍यादा नोएडा के 31, आगरा के 10, लखनऊ के 8, गाजियाबाद के 7, मेरठ के 5, वाराणसी के 2, पीलीभीत के 2 तथा लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, कानपुर, जौनपुर, शामली, बागपत व बरेली में 1-1 मरीज पाये गये हैं। इनमें आगरा के 7, नोएडा के 4, गाजियाबाद के 2 तथा लखनऊ का 1 मरीज (कुल 14) ठीक होकर घर जा चुके हैं।

पूरी दुनिया में वायरस से 33 हजार से ज्यादा मौतें

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन का नया फॉर्मूला, तब हो जाएगा कोरोना पर वज्र प्रहार

वहीं अगर पूरी दुनिया की बात करें तो वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है। इस जानलेवा वायरस की वजह से दुनियाभर में अब तक सात लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं इससे अब तक 33 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। अमेरिका में एक दिन में 518 लोगों की मौत हुई है। अमेरिका में मृतकों की संख्या 2400 और इटली में 10,700 से अधिक हो चुकी है।

Tags:    

Similar News