शिलांग : भाजपा और पूर्वोत्तर डेमोक्रेटिक गठबंधन संयोजक हेमंत बिस्व सरमा को पार्टी ने मेघालय में संभावित खंडित जनादेश की आशंका के बीच कांग्रेस रहित सरकार बनाने की कोशिश के लिए यहां भेजा है। कांग्रेस ने भी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने की संभावना के बीच अहमद पटेल और कमल नाथ को यहां भेजा है।
वरिष्ठ भाजपा नेता राम माधव ने अगरतला में सरमा के यहां भेजे जाने की घोषणा की।
ये भी देखें : लेफ्ट अब देश के किसी भी क्षेत्र के लिए राइट नहीं : अमित शाह
निर्वाचन आयोग ने कहा, कांग्रेस यहां 21 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि नेशनल पीपुल्स पार्टी ने यहां 14 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है।
यहां की 60 सीटों में से 59 सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव कराए गए। एक उम्मीदवार के निधन के बाद बचे एक सीट पर चुनाव बाद में कराए जाएंगे।
आयोग के अनुसार, 60 विधानसभा सीटों की 58 सीटों में कांग्रेस 21 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
पटेल और नाथ को कांग्रेस ने राज्य में संभवत: यह सुनिश्चित करने भेजा है कि पार्टी को यहां भी मणिपुर और गोवा विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बावजूद सत्ता न गंवानी पड़े।