ट्रेन हादसा: राजनाथ ने NDRF से रेस्क्यू कार्यों में मदद के लिए कहा, खुद भी जाएंगे

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इंदौर-पटना ट्रेन हादसे की पूरी जांच होगी। जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हादसा किन परिस्थिति में और कैसे हुआ इसकी पूरी जांच की जाएगी।;

Update:2016-11-20 15:23 IST

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इंदौर-पटना ट्रेन हादसे को लेकर कहा कि मैंने एनडीआरएफ के महानिदेशक से बातचीत की और एनडीआरएफ टीम को जल्द पुखरायां भेजने का निर्देश दिया है। वह भी राहत और बचाव कार्यों की देखरेख के लिए पुखरायां जा रहे हैं।



राजनाथ सिंह ने कहा कि हादसे की पूरी जांच होगी। जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हादसा किन परिस्थिति में और कैसे हुआ इसकी पूरी जांच की जाएगी। गृहमंत्री ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से भी इस दुर्घटना के बारे में बात की और हालात का जायजा लिया। आपदा प्रबंधन की टीम घटनास्थल पर पहले ही पहुंच गई थी। टीम डिब्बे में फंसे यात्रियों को बाहर निकाल रही है। घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया जा रहा है। गृहमंत्री ने एनडीआरएफ के प्रमुख ओ पी सिंह से राहत एवं बचाव अभियानों में रेलवे प्रशासन एवं उत्तर प्रदेश सरकार को हर मदद उपलब्ध करवाने के लिए कहा।

गृह मंत्री ने जताया दुःख

उन्होंनें कहा कि दुर्घटना अफसोस जनक है। गृह मंत्री ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति दे वह ऐसी प्रार्थना करते हैं।



Tags:    

Similar News