Stock Market: बाजार में हाहाकार, 6 घंटे में 13 लाख करोड़ स्वाहा! अडानी को 66000 करोड़ तो अंबानी को 30000 करोड़ का नुकसान

Stock Market: बुधवार को आई बड़ी गिरावट के चलते जहां निवेशकों के 13 लाख करोड़ रुपये डूब गए, तो वहीं गौतम अडानी को 66000 करोड़ रुपये से ज्यादा, जबकि मुकेश अंबानी को करीब 30000 करोड़ का नुकसान हुआ है।;

Update:2024-03-13 18:27 IST

Gautam Adani and Mukesh Ambani (Pic:Newstrack)

Stock Market: शेयर बाजार (Share Market) को बुधवार रास नहीं आया। बड़ी गिरावट ने इंवेस्टर्स को तगड़ा नुकसान कराया। खास बात ये रही कि बाजार में गिरावट के बीच बड़ी-बड़ी कंपनियों के शेयर ताश के पत्तों की तरह बिखर गए और इन कंपनियों के मालिकों की संपत्ति में बड़ी गिरावट देखी गई। एक ओर जहां अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) को 60,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ तो वहीं दूसरी ओर देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के 30,000 करोड़ रुपये खाक हो गए।

Market में भारी गिरावट के चलते 6 घंटे में निवेशकों के 13 लाख करोड़ डूब गए!

भारतीय शेयर बाजार के लिए बुधवार का दिन इस साल का सबसे बुरा दिन साबित हुआ। कारोबार के दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 1046 अंक तक फिसल गया तो वहीं निफ्टी में 388 अंकों की गिरावट देखी गई। हालांकि, कारोबार के आखिरी मिनटों में बाजार में मामूली रिकवरी जरूर देखी गई, लेकिन इसके बावजूद सेंसेक्स 906.07 अंक या 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ 72,761.89 के स्तर पर, जबकि निफ्टी 338 अंक या 1.51 फीसदी फिसलकर 21,997.70 के स्तर पर बंद हुआ। बुधवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच निवेशकों को को करीब 13 लाख करोड़ रुपये का भारी नुकसान झेलना पड़ा है।

अडानी ग्रुप के सभी शेयर लाल निशान पर

शेयर मार्केट में आए भूचाल में वैसे तो कई कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली, इनमें ऑटोमोबाइल सेक्टर से लेकर बैंकिंग सेक्टर तक के दिग्गज नाम शामिल हैं। बुधवार को दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में शामिल भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी और मुकेश अंबानी को बड़ा घाटा झेलना पड़ा है। गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 90,000 करोड़ रुपये घट गया। गौतम अडानी की सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर तो 13 फीसदी तक टूट गया। इसके अलावा अन्य शेयरों में 5-8 फीसदी तक की बड़ी गिरावट देखने को मिली। कंपनियों के स्टॉक्स में आई इस गिरावट का सीधा असर गौतम अडानी की नेटवर्थ पर दिखा, जो फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, 8 अरब डॉलर (करीब 66,000 करोड़ रुपये से ज्यादा) घट गई।

अंबानी की कंपनियों के शेयर भी टूटे

अगर बात मुकेश अंबानी की करें तो फोर्ब्स के मुताबिक रिलायंस चेयरमैन को बुधवार को 3.5 अरब डॉलर या करीब 30,000 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर 2.63 फीसदी की गिरावट लेकर 2,873.20 रुपये पर बंद हुआ। इस बीच कंपनी की मार्केट वैल्यू कम होकर 19.39 लाख करोड़ रुपये रह गया। इसके अलावा मुकेश अंबानी की नई कंपनी Jio Financial Sevices Share आज बुरी तरह टूटा। इसमें कारोबार के दौरान 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। रिलायंस के शेयर टूटने की वजह से मुकेश अंबानी की नेटवर्थ कम होकर 112.5 अरब डॉलर रह गई। फोर्ब्स के मुताबिक, रिलायंस चेयरमैन इतनी संपत्ति के साथ दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों (Top-10 Billionaires) की लिस्ट में दसवें पायदान पर हैं।

Tags:    

Similar News