प्रियंका के आखिरी बोल! जानें क्या क​हा था अपनी बहन से फोन पर

महिला डॉक्टर की छोटी बहन ने वारदात के बारे में बताया, 'दीदी ने करीब 9:20 फर कॉल किया था और बताया कि उसकी गाड़ी पंक्चर हो गई है। जो लोग उसकी मदद को आगे आए हैं, वो उसे संदिग्ध लग रहे हैं। मैंने उसे यही कहा था कि फोन बंद मत करना और मुझसे बात करती रहो।

Update: 2019-12-03 10:51 GMT

हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में लेडी डॉक्टर से गैंगरेप के बाद हत्या और फिर लाश को जला देने की घटना से पूरे देश में आक्रोश है। इस मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, युवकों से पुलिस की पूछताछ जारी है। इस वारदात से ठीक पहले महिला डॉक्टर ने आखिरी बार अपनी छोटी बहन से फोन पर बात की थी। महिला डॉक्टर की छोटी बहन ने बताया कि आखिर पल में उसकी बहन ने उसे फोन करके क्या कहा

महिला डॉक्टर की छोटी बहन ने वारदात के बारे में बताया, 'दीदी ने करीब 9:20 फर कॉल किया था और बताया कि उसकी गाड़ी पंक्चर हो गई है। जो लोग उसकी मदद को आगे आए हैं, वो उसे संदिग्ध लग रहे हैं। मैंने उसे यही कहा था कि फोन बंद मत करना और मुझसे बात करती रहो।

ये भी पढ़ें—हैदराबाद के हैवानों को मटन करी: आखिर क्यों हो रही मेहमाननवाजी? जरा आप भी देखें

हालांकि, फोन की बैटरी डिस्चार्ज होने के कारण हमारा संपर्क टूट गया।' इसके बाद जो कुछ हुआ, वह हैवानियत और दरिंदगी पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। उस रात को याद करते हुए महिला डॉक्टर की छोटी बहन रो पड़ती है और कहती है कि जो हमारे साथ हुआ, उम्मीद करती हूं कि वैसा किसी और के साथ कभी न हो।

ये है पूरा मामला

गौरतलब है कि, महिला वेटनरी डॉक्टर से चार दरिंदों ने गैंगरेप कर युवती को जला दिया था। बता दें कि, बुधवार को डॉक्टर ने तेलंगाना के कोल्लुरु स्थित वेटनरी हॉस्पिटल गई थीं और उन्होंने शादनगर के टोल प्लाजा के पास अपनी स्कूटी को पार्क कर दिया था। जब प्रियंका (वेटनरी डॉक्टर) रात में वापस वहां लौंटी तो उनकी स्कूटी के टायर पंक्चर थे। फिर प्रियंका ने फोन करके अपनी बहन को इसकी जानकारी दी।

ये भी पढ़ें—बेहद शर्मनाक: हैदराबाद गैंगरेप पीड़िता को लेकर लोग इंटरनेट पर कर रहे हैं ये काम

परिजनों ने जब शादनगर के टोल प्लाजा के पास प्रियंका को ढूंढा तो वो नहीं मिली। फिर गुरुवार सुबह प्रियंका की शादनगर के अंडरपास के पास जली हुई लाश बरामद की गई थी। इस घटना से पूरे देश में आक्रोश है। सभी आरोपियों को तुरंत सरेआम फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं। वहीं आरोपियों के परिजनों का कहना है कि, अगर उन्होंने ऐसा घिनौना काम किया है तो उन्हें तुरंत फांसी की सजा होनी चाहिए या फिर उन्हें जिंदा जला देना चाहिए।

स्वाति मालीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा खत

वहीं अब महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिख कर कहा कि, ‘मोदी जी को पत्र। मैं आमरण अनशन करूँगी जब तक वो अपने वादे पूरा न करते। देश में पुलिस के संसाधन जवाबदेही बढाई जाए & फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट बनाए जाएँ। दिल्ली पुलिस को 66,000 पुलिसकर्मी तुरंत दिए जाएँ और 45 फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट दिल्ली में स्थापित हो। दोषी को हर हाल में & तुरंत सज़ा दो!’

Tags:    

Similar News