नामांकन के बाद राहुल गांधी बोले, मैं वायनाड में मिले प्रेम से अभिभूत हूं

गांधी ने अपने रोड शो के दौरान हुई एक दुर्घटना का हवाला देते हुए कहा, 'मैं उन पत्रकारों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं जो हमारे रोडशो के दौरान हुई दुर्घटना में घायल हो गए।';

Update:2019-04-04 22:07 IST

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को केरल की वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि वह इस क्षेत्र के लोगों से मिले प्रेम से अभिभूत हैं।

उन्होंने ट्वीट कर बताया, 'मैं वायनाड की जनता के प्रेम और स्नेह से अभिभूत हूं। मैंने वहां लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। समर्थन और गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आपका बहुत धन्यवाद।'

यह भी पढ़ें...BHU छात्र गौरव सिंह हत्याकांड में बड़ा खुलासा, जेल में रची गई थी हत्या की साजिश

गांधी ने अपने रोड शो के दौरान हुई एक दुर्घटना का हवाला देते हुए कहा, 'मैं उन पत्रकारों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं जो हमारे रोडशो के दौरान हुई दुर्घटना में घायल हो गए।'

यह भी पढ़ें...बिजली इंजीनियरों ने सभी राजनीतिक दलों को अपना मत स्पष्ट करने के लिए लिखा पत्र

राहुल गांधी के वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के दौरान उनकी बहन प्रियंका, पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल तथा मुकुल वासनिक सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद थे। नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी के साथ एक खुले वाहन में रोडशो किया।

भाषा

Tags:    

Similar News